पटना: बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक (Opposition Parties Meeting in Bengaluru) खत्म हो गई है. बैठक खत्म होने के बाद विपक्षी पार्टियों की एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन के नाम का भी खुलासा किया. वहीं, इस बैठक को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मंगलवार को कहा कि यह बैठक देश के लिए जरूरी है. हमें देश को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है. किसान, मजदूर, नौजवान सभी की रक्षा करनी है. इससे पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अब नरेंद्र मोदी सरकार की विदाई करनी है.


देश में सिर्फ नफरत की बातें की जा रही है- तेजस्वी यादव


बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए हम एकजुट हुए हैं. देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है. किसान, युवा, महंगाई जैसे असल मुद्दों पर बात न कर, सिर्फ नफरत की बातें की जा रही हैं.


विपक्षी नेताओं ने साधा निशाना


बता दें कि विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बैठक का मकसद देश, लोकतंत्र और संविधान बचाना है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी सरकार में देश के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि 'भारत की अवधारणा’ की रक्षा करने की जरूरत है. देश के 26 विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने यहां 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए गठबंधन के नाम, रूपरेखा और साझा एजेंडे तय करने के बारे में चर्चा की.


ये भी पढ़ें: बेऊर जेल में अनंत सिंह के समर्थकों हंगामे के बाद दूसरी जेलों में भेजे जाएंगे कैदी, वार्ड खुला रखने वाले कक्षपाल सस्पेंड