Lalu Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत अपने चरम पर है. जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. पीएम मोदी के भाषण पर बिहार में खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने खास अंदाज में एक्स पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी के 'ऐपेटाइजर' वाले बयान पर लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मेन कोर्स का इंतजार करते करते बंदा मर जाएगा.


लालू यादव ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया


लालू यादव ने एक्स पर लिखा कि 'ऐपेटाइज़र लाते-लाते 10 साल लगा दिए. मेन कोर्स लाते-लाते तो 100 साल लगा देंगे' बंदा इंतजार करते-करते मर जाएगा. दूसरा- जब इनके ऐपेटाइज़र में ही गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी रिकॉर्डतोड़ स्तर पर है तो थाली में क्या होगी? जरा कल्पना करिए और वोट की चोट दीजिए.






पीएम ने कही थी ये बात


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के चूरू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है. पीएम ने कहा कि अभी तक जो मोदी ने किया है वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला एपेटाइजर है अभी तो खाने की पूरी थाली आनी बाकी है. बहुत कुछ करना है. बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. वहीं, पीएम के इस बयान पर लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar: लालू परिवार पर CM नीतीश का चुन-चुन कर हमला, तेजस्वी यादव को भी खूब सुनाया