Lalu Yadav: विशेष राज्य के दर्ज के मुद्दे पर बिहार में खूब सियासत हो रही है. वहीं, इस बीच केंद्रीय बजट के आने के बाद विपक्ष एनडीए सरकार हमलावर हो गया है. मंगलवार को केंद्रीय बजट को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर कविता के रूप में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस बजट को घिसा-पिटा बताया और कहा कि 'आम आदमी के दिल पर खंजर है'


लालू यादव ने क्या कहा?


लालू यादव ने एक्स पर लिखा कि 'एक घिसा-पिटा हट है ये बजट, जुमलों की रट है ये बजट, गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट, आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट' बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर लालू यादव ने कहा था कि जदयू प्रमुख सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.






राबड़ी देवी की आई प्रतिक्रिया


वहीं, बिहार विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने इस बजट को लेकर कहा कि बिहार के लिए केवल झुनझुना है. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार जनता को ठगने का काम करती है. नीतीश कुमार की मांगें पूरी नहीं हुईं, उन्हें एनडीए को छोड़ देना चाहिए. राज्य में बाढ़ आ रही है, पुल टूट रहे हैं, लोगों के घर डूब रहे हैं, इस पर कोई काम नहीं हो रहा है. बिहार में रोजगार नहीं मिल रहा है. खाद-बीज महंगा हो रहा है. किसानों को बिजली नहीं मिल रही है.


बजट में बिहार के लिए क्या?


बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. बजट में बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव है. इसके लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है. इसके अलावा 21 हजार करोड़ के पावर प्लांट का भी ऐलान किया गया है. वहीं, इससे पहले सोमवार को केंद्र सरकार ने साफ कर दिया था कि मौजूदा प्रावधानों के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: 'प्रधानमंत्री जी के...', बजट में केंद्र की बिहार पर मेहरबानी की चिराग पासवान ने बताई बड़ी वजह