पटना: जाति आधारित गणना (Bihar Caste Survey) को लेकर पूरे देश में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस मुद्दे पर रविवार को आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि जाति आधारित गणना की लहर है क्योंकि हर जाति अपने विकास के आंकड़े देखना चाहती है. इससे इनकार करने वाले लोग बेनकाब हो रहे हैं. बीजेपी (BJP) अगर जातीय गणना को लेकर गुमनाम वोटिंग करती है. इसमें बीजेपी के सांसद वोट करेंगे तो परिणाम देख पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) चौंक जाएंगे. उनकी पार्टी के लोग जो उनके समुदाय से आते हैं, वे इस गणना को चाहते हैं.


प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में किया एलान


मनोज झा ने कहा कि अनुप्रिया पटेल तो जातीय गणना के मुद्दे पर खुलकर बोल चुकी हैं. कई दिनों से कह रहा हूं कि पीएम को बिहार के आंकड़ों को स्वीकार करना चाहिए. वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंच से बिहार में जातीय गणना सर्वे को लेकर स्वागत किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनती है तो जातीय आधारित सर्वे कराएंगे. 


कई राज्यों में जाति आधारित गणना की उठने लगी है मांग


बता दें कि बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. दो अक्टूबर को रिपोर्ट सामने आने के बाद बयानबाजी भी हो रही है. इसके साथ ही देश के कई राज्य में जातीय सर्वे कराने की मांग उठने लगी है. यूपी, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में मांग की जा रही है. वहीं, बिहार में जारी किए गए जातीय सर्वे के आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछड़ा वर्ग 27.12%, अति पिछड़ा वर्ग 36.12%, मुसलमान 17.52%, अनुसूचित जाति 19% और अनुसूचित जनजाति 1.68% हैं.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: NDA के साथी संतोष सुमन की नीतीश कुमार से बड़ी मांग, तेजस्वी यादव को बनाएं CM, गरमाई सियासत