RJD Leader Manoj Jha attacks on Modi Government: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ सीबीआई (CBI) की ओर से समन जारी करने पर देश में एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है. आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Jha) ने इस मामले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ तीखा हमला बोला है. 


उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. यह अद्भुत है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह से कहना चाहूंगा कि देश के सभी विपक्षी नेताओं को गैस चैंबर में बंद कर नाजी स्टाइल में उन्हें एक साथ खत्म कर दें, ताकि देश में विपक्ष बचे ही नहीं और अपनी मनमानी से तानाशाही तरीके से काम करते रहो.


एजेंसियों को सिर्फ विरोधियों के घर देखते हैं


उन्होंने कहा कि दरअसल, प्रधानमंत्री को इस बात की चिंता सता रही है कि सत्ता उनके हाथ से फिसलती जा रही है. लिहाजा, आज जांच एजेंसियों के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई है कि वे केवल विपक्षी नेताओं के घर देख सकते हैं. वे केवल उन लोगों के घर देखते हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ बोलते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि करते रहो, आप का अंत बहुत निकट आ पहुंचा है.


'अडानी से ध्यान भटकाने की कोशिश'


झा ने कहा कि अडानी समूह पर उठ रहे सवालों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी सरकार विपक्षी दलों को निशाना बना रही है. उन्होंने एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि कभी कांग्रेस, कभी एनसीपी, आरजेडी, आप, बीआरएस, क्या आपने किसी पार्टी को बख्शा है? इसके बाद उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि आप डरे हुए हैं कि आपका दोस्त बेनकाब होने वाला है. झा ने एस कहावत के सहारे कहा कि कहा जाता है कि बादशाह नंगा होता है, आप उसे चरितार्थ कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह