NCP Political Crisis: 'PM खुद स्क्रिप्ट लिखे थे', महाराष्ट्र घमासान पर RJD ने लगाया आरोप, बिहार में सियासी हलचल हुई तेज
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र मामले को लेकर महागठबंधन और बीजेपी आमने-सामने हो गई है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर दोनों दल के नेता जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
पटना: एनसीपी में टूट (NCP Political Crisis) के बाद बिहार में भी जमकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस प्रकरण पर महागठबंधन के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, बीजेपी इसे महागठबंधन के लिए एक सबक बता रही है. आरजेडी (RJD) से राज्यसभा सदस्य मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ही एनसीपी में टूट का स्क्रिप्ट खुद लिखे थे. जेडीयू नेता राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने इस पर कहा कि हर दल में एक एकनाथ शिंदे को खोजना बीजेपी की सियासत की फितरत है वहीं, इस आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि परिवारिक पार्टी के लिए यह एक सबक है.
जनता करारा जवाब देगी- जेडीयू
महाराष्ट्र प्रकरण पर जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा कि महाराष्ट्र से उत्साहित होकर अगर बीजेपी बिहार में टांग अड़ाने की कोशिश करेगी तो लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें हार जाएगी. जनता करारा जवाब देगी. आरजेडी-जेडीयू एकजुट है और साथ है. बीजेपी इसलिए डरी हुई है कि इसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में जिस तरह आरजेडी-जेडीयू के एक होने से बीजेपी की जो हालत हुई थी वह 2024 चुनाव में भी होगी.
'इन लोगों का खुद का यह निर्णय नहीं है'
आरजेडी से राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा कि महाराष्ट्र में नौ मंत्री एनसीपी कोटे से बने. अजित पवार डिप्टी सीएम बने. इन लोगों का खुद का यह निर्णय नहीं है. भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नेताओं के पीछे जांच एजेंसियों को लगाकर दवाब बनाया गया है. पीएम मोदी भोपाल में बोले ही थे किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे. वहीं, बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि एनसीपी में जो हुआ वह जेडीयू, आरजेडी, सपा, कांग्रेस में भी हो सकता है. महाराष्ट्र में एनसीपी में हुई टूट भारत के सभी परिवार आधारित और नीजी पॉकेट की दुकान वाले राजनीतिक दलों के लिए एक सबक है.
ये भी पढ़ें: BJP Reaction: भागलपुर में अगुवानी पुल हादसे को लेकर सुशील मोदी ने उठाए कई सवाल, नीतीश सरकार से की ये मांग