पटना: आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन (Mahagathabandhan) को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीते एक हफ्ते से कोई मुद्दा नहीं था. महागठबंधन की सरकार रोज गिराई जा रही थी. एक पार्टी के अंदरूनी मामले पर टीका टिप्पणी की जा रही है. आज सुबह से एक विधायक के बयान को लेकर चलाया जा रहा था. हर धर्म का डीएनए आरजेडी में है. सावित्री बाई फुले ने जो शिक्षा के संबंध में कहा और हमारे विधायक जब उसे कहते  है तो इसका अर्थ लगाया जाता है. लालू यादव से मंदिर के बारे में बात कर लीजिए. हमारे राम किसी से घृणा नहीं सिखाते हैं.


'बीजेपी के लोग लिंचिंग करते हैं'


मनोज झा ने कहा कि फतेह बहादुर के बयान पर जिस तरह के बयान मीडिया से आ रहे हैं वो ठीक नहीं है. कबीर के बयान पर भी आज लिंचिंग हो जाएगी. बीजेपी के लोग लिंचिंग करते हैं. मीडिया से आरजेडी आग्रह करते हुए कही कि सब धर्म संभाव है. चार दिन पूर्व असम के सीएम ने शूद्रों के बारे में लिखा, लेकिन मीडिया ने उन्हें नहीं चलाया. 


सब तैयारी हो रही है- मनोज झा 


वहीं, जेडीयू के नीरज कुमार के द्वारा फतेह बहादुर के बयान पर दिए प्रतिक्रिया पर आरजेडी सांसद ने कहा कि मेरे द्वारा दिए गए बयान के बाद नीरज कुमार का बयान देख लेंगे. मां दुर्गा और मां सरस्वती के ऊपर विधायक के दिए बयान पर क्या कहा. उनकी हर बात का समर्थन नहीं करते हैं. कर्नाटक के मंत्री के बयान पर सांसद ने कहा कि बीजेपी वाले अगर राम को पॉलिटिकली लेंगे तो उनके हाथ झूलस जाएंगे. वहीं, जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के बयान कि 'इंडिया' गठबंधन कब चुनाव की तैयारी करेगा. इस पर सांसद ने कहा सब तैयारी हो रही है.


ये भी पढे़ं: Poster Controversy: राबड़ी आवास के बाहर RJD MLA फतेह बहादुर ने 'मंदिर' को लेकर लगाया विवादित पोस्टर, लिखा है बहुत कुछ