पटना: राजधानी पटना में सोमवार की रात को बिहटा थाना क्षेत्र में बालू खनन को लेकर दो गुटों में सैकड़ो राउंड गोलियां चली थीं. इसके साथ ही छह पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया था. इस पर बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री डॉ. रामानंद यादव (Dr. Ramanand Yadav) ने बुधवार को कहा कि बालू अवैध खनन (Illegal Sand Mining) करने वालों बख्शा नहीं जाएगा. कल से आज तक पुलिस बल की लगातार वहां तैनाती की गई है. आज भी पुलिस वहां पर कैंप कर रही है. पहले भी वहां पर गोलियां चली थीं. इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई फिर अवैध खनन वाले अपना सारा सामान हटा लिए थे, लेकिन अब फिर शुरू कर दिए हैं तो पुलिस सख्त हो गई है.


'टेंडर हो जाएगा फिर सारी परेशानी खत्म हो जाएगी'


डॉ. रामानंद यादव ने कहा कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जगह पर हमने टेंडर के लिए लिख कर दे दिया है, जिस जगह पर घटना हुई है वह बीच में पड़ता है वहां टेंडर नहीं हुआ है. वहां पर भी हम टेंडर के लिए जल्द ही लिख कर देने वाले हैं. टेंडर हो जाएगा फिर सारी परेशानी खत्म हो जाएगी. अवैध खनन को रोकने के लिए नौका से गश्ती की बात पर उन्होंने कहा कि आरा की ओर नौका की व्यवस्था की गई है, लेकिन पटना वाले नौका नहीं खरीदे हैं. हम पैसों की व्यवस्था कर रहे हैं. पटना के लिए भी जल्द नौका से गस्ती का काम शुरू होगा.


करीब 200 राउंड गोलीबारी की घटना हुई थी


बता दें कि बिहटा के पथलौटिया घाट पर अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर दो माफिया गिरोह के बीच सोन नदी के किनारे सैकड़ों राउंड गोलीबारी की घटना हुई थी. यह घटना सोमवार को हुई थी. अन्य दिनों की तरह सोन नदी के पथलौटिया बालू घाट पर बंदूक के बल पर बालू माफिया मनोहर राय गुट के बदमाश अवैध तरीके से खनन कर रहे थे. बालू माफिया अनिस यादव गुट के विकास उर्फ मुतन एवं मोनू कुमार कई बदमाशों के साथ पथलौटिया बालू घाट पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से करीब 200 राउंड गोलीबारी हुई थी. मनोहर गुट जान बचाकर भागे. इसके बाद अनिस गिरोह के कई बदमाशों ने अवैध बालू खनन में लगी छह पोकलेन  मशीन को आग के हवाले कर दिया.


ये भी पढ़ें: Patna News: बिहटा में बालू माफिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी, 6 पोकलेन आग के हवाले, इलाके में दहशत का माहौल