Misa Bharti: पप्पू यादव के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होंगी मीसा भारती, बाढ़ पर बोलीं- सीरियस है मामला
Misa Bharti News: मीसा भारती ने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. साथ ही नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराधों पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
![Misa Bharti: पप्पू यादव के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होंगी मीसा भारती, बाढ़ पर बोलीं- सीरियस है मामला Rjd Leader Misa Bharti statement on flood going to Purnia to visit Pappu Yadav house ann Misa Bharti: पप्पू यादव के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होंगी मीसा भारती, बाढ़ पर बोलीं- सीरियस है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/8c96a108b74bfad7230048470dcafc8d1727593901253624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Misa Bharti News: लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती पटना से पूर्णिया के लिए रविवार को रवाना हो गईं. पूर्णिया में वो पप्पू यादव के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होंगी. वहीं, पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति बिहार में काफी गंभीर है. हम लोगों ने भी स्थिति को देखा है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्री और अधिकारी निश्चित तौर पर इस मामले में कहीं ना कहीं पूरी तरह से इंतजाम कर रहे होंगे. हालांकि पूरे मामले में जनता को यह बताना चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं? हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले को लेकर बिल्कुल गंभीर होंगे.
सरकार नहीं है गंभीर
मीसा भारती ने कहा कि दानापुर दियारा का इलाका पूरा डूबा हुआ था, लेकिन उस इलाके को कुछ नहीं मिला. हमने अधिकारियों से बातचीत करके उनको बहुत कुछ दिलाया, लेकिन सरकार पूरे मामले पर ना तो गंभीर थी ना उस इलाके को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया गया.
नीतीश सरकार पर लापरवाही का आरोप
लालू प्रसाद यादव के बलात्कार वाले ट्वीट पर उपेंद्र कुशवाहा के हमले पर मीसा भारती पलटवार करते हुए कहा कि बताइए अपराध आज हो रहा है यह लोग 20 साल पहले जा रहे हैं. अभी जो अपराध हो रहा है उसका जवाब कौन देगा? मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लगातार बिहार में पुल गिर रहा है. सरकार को किसी चीज पर ध्यान नहीं है, लेकिन सरकार इस पर क्या कर रही है? मीटिंग कर रही है या नहीं कर रही है. इसकी जानकारी ना तो जनता को मिल रही है ना हम लोगों को मिल रही है.
ये भी पढे़ं: Sunil Singh News: राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई सुनील सिंह की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी! वारंट जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)