दरभंगा: बिहार में 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर दरभंगा आरजेडी (RJD) में विद्रोह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में पार्टी ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, जिससे कार्यकर्ताओं की नाराजगी दोगुनी हो गई है. ताजा मामला गुरुवार का है, जहां पार्टी नेतृत्व से नाराज प्रदेश युवा महासचिव ने अपने कटरहिया स्थित आवास में आयोजित पीसी के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्यालय में लगे पार्टी के चुनाव चिह्न और बैनर पोस्टर को फाड़ दिया. वहीं, दर्जनों लालटेन को फोड़कर, पैरों से रौंद डाला.


फूंक डाली पोस्टर और लालटेन 


वहीं, जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने पार्टी के पोस्टर-बैनर सहित लालटेन में आग लगा दी. दरअसल, विधान परिषद चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश युवा महासचिव मो. कलाम को छह सालों के लिए पार्टी की से निष्कासित कर दिया है. इसके जवाब में पार्टी से निकाले गए मो. कलाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर को जलाया.


 






गम भुलाने के लिए शख्स ने पी शराब, पुलिस ने पकड़ा तो कहा- 'क्या करें साहब, पत्नी एक भी बात नहीं मानती' 


प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप


निष्कासित आरजेडी प्रदेश युवा महासचिव मो. कलाम ने कहा कि जगदानंद सिंह को उन्हें पार्टी से निकालने का कोई हक नहीं है. उन्हें तेजस्वी यादव और युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने इस पद की जिम्मेदारी दी थी, वो ही उन्हें हटा सकते हैं. बिना उनका पक्ष जाने, बिना किसी नोटिस के भोला यादव के इशारे पर जगदानंद सिंह उन्हें पार्टी से निष्कासित कैसे कर सकते हैं. लालू यादव आरजेडी में मुसलमानों और यादवों की बराबर हिस्सेदारी की बात करते हैं. इसके बावजूद अब पार्टी में मुसलमानों को ठगा जा रहा है.


उन्होंने कहा कि मुसलमानों की संख्या यादवों से ज्यादा है. इसके बावजूद एमएलसी चुनाव में केवल एक मुसलमान को टिकट दी गई है. उन्होंने, आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव को दलाल और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भाजपा-आरएसएस का एजेंट बताया. उनकी मानें तो दरभंगा में जिस उदय शंकर यादव को पार्टी ने एमएलसी उम्मीदवार बनाया है, उन्हें कोई नहीं जानता है. पैसे लेकर उसे उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है. 


भोला यादव पर लगाया गंभीर आरोप


मो. कलाम ने आरोप लगाया कि भोला यादव ने पैसे लेकर राजीव मणि के बजाए उदय शंकर यादव को उम्मीदवार बना दिया. वे राजीव मणि का समर्थन कर रहे थे, इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. वे पिछले 20 साल से पार्टी की सेवा कर रहे थे. लेकिन अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है और इसलिए लालटेन फोड़ दी और पोस्टर फूंक दिया है. वहीं, मौलाना अजीजुल हक ने कहा कि इस तरह कार्यकर्ताओं और मुसलमानों की अनदेखी से हम लोग आहत और नाराज हैं. हम बिहार के मुसलमानों से अपील करते हैं कि वे आरजेडी को वोट न करें.


(दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट) 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 'कहां गए मूंछ और तोंद वाले', रिमांड होम में यौन शोषण मामले पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा, पढ़ें क्या कहा


Bihar Politics: Tej Pratap Yadav का दावा- महागठबंधन में शामिल होंगे CM नीतीश, सहनी के संपर्क में होने की कही बात