पटना: सीएम आवास पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. कई तरह के अटकलें भी लगानी शुरू हो गई हैं. इस पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को नीतीश कुमार सीएम बना देंगे और आरजेडी में जेडीयू का विलय कर देंगे. वहीं, इस बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि 2024 में बीजेपी सत्ता से बाहर होगी. बीजेपी के नेता बेचैन हैं इसलिए अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
नीतीश डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में हैं- निखिल आनंद
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि जब से नीतीश कुमार लालू की गोद में बैठकर राजनीति कर रहे हैं तब से जेडीयू के विधायक, विधान पार्षद, सांसद असहज स्थिति में हैं. अपने भविष्य को लेकर डरे हुए हैं. सुनने में आ रहा कि तेजस्वी को नीतीश सीएम बना देंगे और आरजेडी में जेडीयू का विलय कर देंगे. नीतीश कुमार को पता है कि उनकी पार्टी में टूट हो जाएगी. जेडीयू के विधायक, विधान पार्षद, सांसद उचित समय का इंतजार कर रहे हैं. नीतीश कुमार इसलिए जेडीयू के विधायक, विधान पार्षद और सांसदों से मिल रहे हैं. डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में हैं. टूट को रोकना चाहते हैं, लेकिन जेडीयू और बिहार की राजनीति नीतीश के हाथ से निकल चुकी है.
बीजेपी अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है- आरजेडी
इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू का विलय बीजेपी में तो नहीं होगा. जेडीयू-आरजेडी समाजवादी अंश व वंश भी है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद के दावे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अनाप शनाप बयानबाजी कर रही है. यहां मणिपुर में जल रहा है और गृहमंत्री बिहार में रैली कर रहे हैं. बीजेपी को देश की चिंता नहीं है. वहीं, आरजेडी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना है, ये लक्ष्य है.
जेडीयू में जल्द भगदड़ मचेगी- सुशील कुमार मोदी
वहीं, इसको लेकर बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जेडीयू का आरजेडी में विलय होगा, यह तय है. नीतीश कुमार तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं. जेडीयू के विधायक, विधान पार्षद और सांसद डरे हुए हैं. अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. जेडीयू के विधायकों, सांसदों को पता है कि जेडीयू के सिंबल पर वह जीत नहीं सकते हैं. जेडीयू का आने वाले समय में अस्तित्व नहीं रहेगा. नीतीश कुमार अपने विधायकों, सांसदों से इसलिए मिल रहे हैं कि कहीं पार्टी में विद्रोह न हो जाए. जेडीयू में जल्द भगदड़ मचेगी. 17 सालों में नीतीश कुमार विधायकों से वन टू वन नहीं मिलते थे. विधायक महीनों इंतजार करते रह जाते थे, लेकिन नीतीश से मुलाकात नहीं हो पाती थी.
बिहार की राजनीतिक हलचल हुई तेज
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने विधायकों और विधान पार्षदों से शुक्रवार को आवास पर मुलाकात की. विधायकों के क्षेत्र में क्या माहौल है? जनता का मूड क्या है? विकास कार्यों से जनता संतुष्ट हैं या नहीं? इन सभी बातों को लेकर नीतीश कुमार ने जानकारी ली. वहीं, इस बैठक को लेकर कई अटकलें भी लगानी शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: Rain in Bihar: नवादा में वज्रपात से तीन युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना