पटना: कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) में कांग्रेस (Congress) की बढ़त पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने शनिवार को कहा कि बीजेपी (BJP) से भगवान हनुमान नाराज है, इसलिए कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कर्नाटक चुनाव में जिस तरह बजरंगबली का सहारा लिया था और बजरंगबली का नारा लगाया था तो बजरंगबली ने अपने गदा से प्रहार किया और कांग्रेस की सरकार बन रही है. बीजेपी मुद्दा विहीन हो गई है. भगवान राम और हनुमान के सहारे चुनाव जीतना चाहती है इसका प्रतिफल बीजेपी को कर्नाटक में दिख रहा है.


'मुख्यमंत्री का चेहरा बीजेपी बाबा बागेश्वर को बना देगी'


मृत्युंजय तिवारी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन पर कहा कि अब तो लगता है कि बीजेपी बाबा बागेश्वर के सहारे ही बिहार में राजनीति करेगी, तो कुछ दिन के बाद  बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा बाबा बागेश्वर को बना देगी. बीजेपी बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि बाबा को लेकर यह जो सारा काम बीजेपी कर रही है, इससे पता चलता है कि बीजेपी मुद्दा विहीन पार्टी हो गई है. 


बीजेपी अब बाबा जनता पार्टी हो गई है- आरजेडी


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन कोई कानून के साथ खिलवाड़ करेगा संविधान से ऊपर होकर कानून से अलग होकर कोई बात करेगा तो कानून का डंडा भी चलेगा. यह बिहार है. हम लोग तो भगवान हनुमान के खुद सबसे बड़े भक्त हैं लेकिन, बीजेपी अब बाबा जनता पार्टी हो गई है और यह बिहार की जनता समझ रही है. बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत लगभग स्पष्ट हो गया है. 224 विधानसभा सीटों वाले इस प्रदेश में कांग्रेस को 136 सीटें मिलती दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वालों को गिरिराज सिंह का जवाब, बोले- 'आज नहीं तो कल तेरी बारी भी आएगी'