Bihar Election 2024: 'पूरा देश ही राम भक्त है', सीएम योगी के बयान पर RJD का आया जवाब, नौकरी के मुद्दे पर लपेटा
RJD Reaction: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर बिहार में राजनीतिक बयानबादी शुरू हो गई है. वहीं, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने सीएम योगी के बयान पर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
![Bihar Election 2024: 'पूरा देश ही राम भक्त है', सीएम योगी के बयान पर RJD का आया जवाब, नौकरी के मुद्दे पर लपेटा RJD leader Mrityunjay Tiwari attacked UP CM Yogi Adityanath on issue of Lord Ram Bihar Election 2024: 'पूरा देश ही राम भक्त है', सीएम योगी के बयान पर RJD का आया जवाब, नौकरी के मुद्दे पर लपेटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/d1fd616108ca667287a0f4dae3fff9801716963649075624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Election 2024: बिहार में जीत को लेकर बीजेपी पूरी ताकत झोंकी हुई है. इसको लेकर पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज लगातार बिहार के दौरा कर रहे हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. सीएम योगी के बयान बुधवार आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वे (योगी आदित्यनाथ) तो अपने प्रदेश के नौजवानों को नौकरी तक नहीं दे पाए...पूरा देश ही राम भक्त है. सीएम योगी ये बताएं कि वे जिस काम के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने वो किया या नहीं?
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बिहार में नौकरी दी है. वे (सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में तो रामराज ला नहीं पाए बल्कि उन्होंने बुलडोजर राज कायम कर दिया.
#WATCH पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "...वे(योगी आदित्यनाथ) तो अपने प्रदेश के नौजवानों को नौकरी तक नहीं दे पाए... पूरा देश ही राम भक्त है। सीएम योगी ये बताएं कि वे जिस काम के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने वो किया या… pic.twitter.com/NhRFEJFFh5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
सीएम योगी के बयान पर छिड़ी बहस
बता दें कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार का दौरा लगातार कर रहे हैं. इस दौरान वो विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं. उनके निशाने पर आरजेडी भी रह रही है. वहीं. उनके एक बयान पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि 'वर्तमान चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है'. इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है. सीएम योगी बेगूसराय सहित कई सभाओं में इस बात को कह चुके हैं. इस पर अब आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है.
बेगूसराय में उन्होंने कहा था कि 'मैं भगवान राम की भूमि से आता हूं. मुझे पता है कि बिहार के लोगों के दिलों में अयोध्या के मंदिर के लिए एक विशेष स्थान है जो देवी सीता का जन्मस्थान है'
ये भी पढ़ें: Samrat Chowdhary: सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान, कहा- राम मंदिर के तर्ज पर सीतामढ़ी में बनेगा माता सीता का मंदिर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)