Kanhaiya Kumar Poster: बिहार की उम्मीद बताते हुए कन्हैया कुमार का पटना में पोस्टर लगा है. NSUI नेता चुन्नू सिंह ने ये पोस्टर लगाया है. पोस्टर में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और बिहार के नेताओं की तस्वीर है. चुनावी साल है. इसे लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार में सक्रिय हो सकते हैं
कन्हैया कुमार को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
कन्हैया विधानसभा को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. वो इस महीने की 16 तारीख से बिहार में यात्रा निकालने की तैयारी में भी हैं. यात्रा के फाइनल अप्रूवल को लेकर 12 मार्च को राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. 12 मार्च को ही दिल्ली में बिहार कांग्रेस नेताओं की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के साथ बैठक है.
वहीं कन्हैया के बिहार में सक्रिय होने से महागठबंधन में खटास आ सकती है, क्योंकि आरजेडी कन्हैया को पंसद नहीं करती सवाल उठ रहा है कि क्या तेजस्वी के रहते कन्हैया को बिहार में एक्टिव कर चुनाव से पहले कांग्रेस आरजेडी की नाराजगी मोल लेगी?
बिहार पर कांग्रेस की विशेष नजर है. अब तक दो बार इसी साल राहुल गांधी भी बिहार आ चुके हैं. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भी युवा नेता कृष्णा अल्लावरु को बनाया गया है. आए दिन कांग्रेस के कुछ विधायकों की ओर से बयानबाजी हो रही है कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. तेजस्वी मुख्यमंत्री चेहरा नहीं हैं. चुनाव बाद जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे उस पार्टी का मुख्यमंत्री होगा.
इसी बीच बिहार की उम्मीद बताते हुए कन्हैया के पोस्टर लगाए गए हैं, जिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कन्हैया के पोस्टर पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने कहा कि कन्हैया बिहार के हैं. पहले भी बिहार आए हैं. आगे भी आते हैं. काम करते हैं तो स्वागत किया जाएगा. हर पार्टी चाहती है कि उसका संगठन मजबूत हो. चुनाव तो हम लोग महागठबंधन में ही लड़ेंगे. अब RJD को कन्हैया पसंद हैं या नहीं इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. अगर कांग्रेस मजबूत होगी तो चुनाव में सहयोगी दलों को भी मदद करेगी. कई कांग्रेसी नेताओं का चुनावी साल में बिहार आना हो रहा है.
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा?
वहीं इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कौन क्या पोस्टर लगा रहा है, इससे मतलब नहीं. बिहार की उम्मीद और आशा तेजस्वी यादव हैं. बिहार की जनता ने ठाना है तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. तेजस्वी यादव को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है. कोई भी किसी का पोस्टर लगाकर उम्मीद बता सकता है. इसमें हर्ज क्या है? लोकतंत्र है. वैसे तेजस्वी ने जनता के लिए काम करके दिखाया है. जनता की आशा तेजस्वी को मिलने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 'अब सीधे चुनाव होगा', सीएम नीतीश को साथ लेने के सवाल पर भड़के तेजस्वी यादव