Mrityunjay Tiwari On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर का दौरा करने के अनुरोध किया है. इस पर मंगलवार (09 जुलाई) को आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से मणिपुर का दौरा करने का अनुरोध इसलिए किया है कि क्योंकि पीएम मोदी पूरी दुनिया की बात करते हैं, लेकिन अपने 2.5 घंटे के लोकसभा भाषण में मणिपुर का जिक्र तक नहीं करते. बगल में मणिपुर है वहां नहीं जाते.
राहुल के बयान पर क्या बोले मृत्युंजय तिवारी
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर का दौरा करना चाहिए और वहां के लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी की पूरी दुनिया और देश में भी प्रशंसा हो रही है, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उन्हें विदेशों में प्रमाण पत्र मिल रहे हैं, जबकि उनके अपने देश में गरीबों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गरीबों के हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करने पर कहा कि प्रधानमंत्री की प्रशंसा होनी चाहिए, लेकिन उन्हें पहले अपने देश का ख्याल रखना चाहिए. हमारे सैनिक हर दिन सीमाओं पर अपनी जान गंवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब से नेता प्रतिपक्ष बने हैं, वो लगातार गरीबों की आवाज बुलंद कर रहे हैं. असम के बाढ़ पीड़ित से मिले, हाथरस के पीड़ितों से मुलाकात की. मणिपुर भी गए उनके दुख दर्द को समझा इसलिए वो प्रधानमत्री से भी वहां जाने का अनुरोध कर हे हैं.
इस बार देश को मजबूत विपक्ष मिला है
आपको बता दें कि 2024 की 18वीं लोकसभा में इस बार मजबूत विपक्ष सत्ता पक्ष के सामने खड़ा है. इंडिया गठबंधन ने पहले से बेहतर मतों के साथ कई जगहों पर जीत हासिल की और विपक्ष में बैठने का फैसला लिया. राहुल गांधी को लेकसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है, जो जोरदार तरीके से अपनी बात सदन में रखते हैं, इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों के नेताओं का उनको समर्थन प्राप्त है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को दी सब्जी उगाने की सलाह, कहा- 'महंगाई है तो गरीबों में दान करें'