RJD Reaction: क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक है? I.N.D.I.A में CM नीतीश की भूमिका को लेकर RJD ने कही बड़ी बात
Mrityunjay Tiwari Statement: बिहार की राजनीति में पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो लोग इधर उधर की बातें कर रहे हैं वह बातें एकदम फालतू और बकवास है.
पटना: 'इंडिया' गठबंधन की चौथी बैठक के बाद महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नाराजगी की बात सामने आ रही है. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक माहौल गरम है. वहीं, इस चर्चाओं पर आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने सोमवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद बोले हैं कि उनको 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में कोई पद नहीं चाहिए. न कुछ बनने की उनकी कोई इच्छा है. इसके बावजूद 'इंडिया' गठबंधन में नीतीश की अहम भूमिका है. गठबंधन के तमाम दल आपस में बैठकर हर मुद्दे पर निर्णय ले लेंगे. जो लोग इधर उधर की बातें कर रहे हैं वह बातें एकदम फालतू और बकवास है. महागठबंधन एकजुट है.
वहीं, आरजेडी ने नीतीश के एनडीए में जाने की अटकलों को खारिज किया.
गैर बीजेपी दलों की एकजुटता से नीतीश खुश हैं- आरजेडी
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए से अलग होते ही नीतीश कुमार ने बीजेपी मुक्त भारत का संकल्प लिया था. उसी संकल्प को लेकर इस नए साल में आगे बढ़ना है. इसी साल लोकसभा चुनाव है. विपक्षी दलों को एकजुट करने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका रही है. गैर बीजेपी दलों की एकजुटता से नीतीश खुश हैं.
नीतीश के एक्शन से कांग्रेस में बेचैनी
बता दें कि इन दिनों सीएम नीतीश कुमार के तेवर बदले-बदले लग रहे हैं. ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार से बात की थी. नीतीश के एक्शन से कांग्रेस में बेचैनी है. नीतीश को कन्वेनर बनाए जाने पर कांग्रेस विचार कर रही है. कांग्रेस के बड़े नेताओं में हलचल है. नीतीश से संपर्क साधने की कोशिशें तेज हो गई है. नए साल में नीतीश को I.N.D.I.A गठबंधन में बड़ी ज़िम्मेदारी देने की खबर है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: राजधानी पटना में नए साल के प्रथम दिन टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी से गुजरी फरक्का एक्सप्रेस, मची खलबली