Bihar Politics: ग्राम रक्षा दल पर लाठीचार्ज के बाद RJD ने तेजस्वी को बताया युवाओं का हितैषी, BJP का आया जवाब
Bihar Gram Raksha Dal Protest: ग्राम रक्षा दल पर लाठीचार्ज के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, इस पर बीजेपी और आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है.
पटना: ग्राम रक्षा दल के सदस्य बीजेपी दफ्तर के आगे धरना प्रदर्शन (Bihar Gram Raksha Dal Protest) करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी कोटे से मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों पर लाठीचार्ज हुआ है. इसके पक्ष में हम लोग नहीं थे. किस परिस्थिति में लाठीचार्ज हुआ यह हम पता कर रहे हैं. वहीं, इस घटना को लेकर आरजेडी (RJD) के निशाने पर एनडीए सरकार (NDA Government) आ गई है. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन (Mukesh Roshan) ने कहा कि एनडीए सरकार में युवाओं पर लाठीचार्ज हो रहा है जबकि महागठबंधन सरकार में युवाओं को तेजस्वी रोजगार दे रहे थे.
मांगों पर विचार किया जाएगा- मंत्री प्रेम कुमार
मुकेश रौशन ने कहा कि हक की आवाज उठाने वालों की आवाज कुचलने की कोशिश एनडीए सरकार में हो रही है. ग्राम रक्षा दल पर लाठी चार्ज होना गलत है. हम लोग उनके साथ मजबूती से खड़े हैं. उनकी मांगों को सरकार पूरी करे. वहीं, बीजेपी से मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वैसे अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो कार्रवाई तो होगी. ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को हम लोगों से बातचीत करनी चाहिए थी. हम लोग उनसे बातचीत करेंगे और जो भी विभिन्न मांगें हैं उस पर विचार किया जाएगा.
बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे ग्राम रक्षा दल के सदस्य
बता दें कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य शुक्रवार को एकाएक बीजेपी दफ्तर के आगे आकर धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए थे और धरना प्रदर्शन किया. 100 से उपर संख्या थी. डिप्टी सीएम व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलना चाहते थे. बीजेपी दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने उनको रोका. इस दौरान वह उग्र हो गए और पुलिस से झड़प हुई. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. इसके बाद अफरातफरी मच गई.