Munna Shukla News: बृज बिहारी हत्याकांड में दोषी पाए गए पूर्व विधायक व आरजेडी के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला बुधवार को पटना सिविल कोर्ट पहुंचे. पटना सिविल कोर्ट में आज मुन्ना शुक्ला आत्म समर्पण करेंगे. वहीं, कोर्ट में सरेंडर करने आए आरजेडी नेता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि न्यायालय का जो फैसला है हम उसका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि यह बात गलत है कि राष्ट्रीय जनता दल में आने पर उन्हें सजा मिली है. यह न्यायालय का फैसला है.


अब इसका जवाब देगी जनता- मुन्ना शुक्ला 


मुन्ना शुक्ला ने कहा कि न्यायालय का जो फैसला है उसमें कई अधिकार हमें मिले हुए हैं. हम उसका आने वाले दिनों में प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर न्यायालय के फैसले पर हम आज समर्पण करने आए हैं, लेकिन कहीं ना कहीं हमारे जेल जाने से हमारे समर्थकों और अन्य लोगों पर पर इसका असर तो जरूर पड़ेगा. अब जनता इसका जवाब देगी.


सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटा


वहीं. रिव्यू पिटीशन दायर करने के सवाल पर आरडेडी नेता ने कहा कि जरूर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी. बता दें कि बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला समेत छह आरोपितों को निजली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हाईकोर्ट ने सभी को बरी कर दिया था. वहीं, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बृहबिहारी प्रसाद की पत्नी रामा देवी और सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी. इस मामले में सूरजभान सिंह, राजन तिवारी और एक अन्य आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: सीएम नीतीश ने मुसलमानों की छेड़ी बात, तेजस्वी यादव और गिरिराज सिंह को दिया साफ संदेश