पटना: नरेंद्र मोदी सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को जमकर हमला बोला. इसके साथ ही अमित शाह (Amit Shah) के दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ना रोजगार देंगे और ना महंगाई कम करेंगे और यहां आते हैं. 2024 चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में फिर से मोदी के आने की बात पर राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने कहा कि कितने मोदी आएंगे और कितने मोदी जाएंगे. आते जाते रहते हैं. इन लोगों को इस बार जनता जवाब देगी. काम धाम कुछ करना नहीं है. किसी के कहने से मोदी आ जाएगा. पूरा देश के लोग क्या मोदी के मुट्ठी में हैं?


इंडिया कहने में बीजेपी के लोग को शर्म आती है- राबड़ी देवी 


राबड़ी देवी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमला हो रहा है. वहां राष्ट्रपति शासन है. क्यों नहीं वहां चुनाव करवा रहे हैं? बिहार के लोग इनको दिखा देंगे. बीजेपी के लोगों को जनता जवाब देगी. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन बनने के बाद इंडिया का नाम बदल कर भारत रखने पर उन्होंने कहा कि 'इंडिया' कहने में शर्म आती है? बाहर जाते हैं तो हम लोग से पूछता है कहां से आए हैं? इस पर हम लोग इंडिया से कहते हैं. इंडिया कहने में वो (बीजेपी) लोग को शर्म आती है. 


महागठबंधन सरकार पर अमित शाह का हमला 


बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह शनिवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित किया. रैली में उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि बालू माफिया सक्रिय हैं. शराब माफिया के चलते लोगों की जान जा रही है. वहीं, अमित शाह की रैली के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.


ये भी पढे़ं: Amit Shah: जंगलराज को याद कर अमित शाह ने लोगों को चेताया कहा- लालू यादव फिर एक्टिव हो गए, अब सोचो क्या होगा?