Bihar Elections 2024: मीसा भारती के लिए डोर टू डोर राबड़ी देवी ने किया कैंपेन, लोगों के तीखे सवालों का करना पड़ा सामना
Misa Bharti Election Campaign: पूर्व सीएम राबड़ी देवी शुक्रवार को पाटलिपुत्रा क्षेत्र में बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान उनसे लोगों ने कई सवाल पूछे.
Bihar Elections 2024: पूर्व सीएम राबड़ी देवी अपने बेटे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान वो डोर टू डोर घूमकर बेटी मीसा भारती के लिए लोगों से वोट मांगी. इस सीट से आरजेडी के टिकट से मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, दानापुर के फुलवारी शरीफ शहर में राबड़ी देवी को आम लोगों के सवालों का भी सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा कि पांच साल में एक बार भी मीसा भारती घूमने नहीं आईं. क्या जीतने के बाद पांच साल आएंगी? इस पर राबड़ी देवी जवाब देने से मुकरती नजर आईं. उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब नहीं दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
बता दें कि दानापुर के फुलवारी शरीफ में डॉ. मीसा भारती की जीत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी फुलवारी शरीफ के विभिन्न गांव में दौरा किया और लोगों से मीसा भारती की जीत के लिए लोगों से अपील कीं.
बिहार की हॉट सीटों में इस बार पाटलिपुत्रा की भी काफी चर्चा हो रही है. इस सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है. पिछले चुनाव में भी यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. लालू यादव की बेटी मीसा भारती आरजेडी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के टिकट से राम कृपाल यादव टक्कर दे रहे हैं. राम कृपाल यादव वर्तमान में यहां से सांसद भी हैं. दोनों अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है.
पाटलिपुत्रा सीट से जीत को लेकर लालू परिवार लगातार कैंप कर रहा है. सभी लगातार इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पाटलिपुत्रा में सातवें चरण में एक जून को मतदान है. वहीं, 4 जून को पता चलेगा कि किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा.
ये भी पढ़ें: Amit Shah: 'आरा वालों गलती से भी अगर माले दोबारा...', कुछ इस अंदाज में विपक्ष पर बरसे अमित शाह