Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा में मानसून सत्र का आज (24 जुलाई) तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आज विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. इतना ही नहीं सीएम नीतीश ने राजद की एक महिला विधायक को फटकार भी लगा दी. नीतीश कुमार ने मसौढ़ी से विधायक रेखा देवी को खूब सुनाया.


वहीं, इस वाकये के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. सीएम नीतीश के इस बयान के बाद अब विधानमंडल के नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये नीतीश कुमार की पुरानी आदत है. घरेलू मैटर है. महिला को कितना मान सम्मान देते हैं हम लोग शुरू से सब जानते हैं.


नीतीश कुमार पर साधा निशाना


राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार हर महिला से अभद्र बात करते हैं. आप देखे हैं न दोनों हाउस में नीतीश कुमार लड़का-लड़की पर क्या बोले थे. नीतीश की उस बात पर दुनिया हंसी थी. महिला को मान सम्मान देने की गलत बात नीतीश कुमार करते हैं. महिला को मान सम्मान राजद और महागठबंधन के लोग देते हैं. जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार सिर्फ महिला का अपमान करते हैं.


नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि विपक्ष का काम है सरकार से सवाल खड़ा करना. महंगाई और रोजगार सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सवाल पूछेगा ही. नीतीश कुमार पढ़े-लिखे आदमी हैं. विद्वान हैं, ज्यादा पढ़े लिखे हैं उनको तो ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए.


सीएम नीतीश ने सदन में क्या कहा?


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार एमएलए रेखा देवी को लेकर सदन में कहा कि 'अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो...आज महिला होकर बोल रही हो. राजद के समय कभी किसी महिला को बोलने की इजाजत थी? कभी वो लोग (राजद) किसी महिला को आगे बढ़ाए थे? 2005 के बाद हमने महिला को बढ़ाया. आज फालतू बोल रही हो इसलिए कह रहे हैं सुनो. अरे क्या हुआ? हम जो कह रहे हैं उसको सुनो, क्या हुआ सुनोगी नहीं? हम तो सुनाएंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar Anti Paper Leak Bill: बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच पेपर लीक विरोधी विधेयक हुआ पास, क्या है कानून? जानें