पटना: बीजेपी (BJP) ने गुरुवार को बिहार, दिल्ली, राजस्थान और ओडिशा के नए प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. यह फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) द्वारा लिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. सम्राट चौधरी को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कई राजनीतिक दिग्गजों ने बधाई दी है. वहीं, इस पर मीडिया ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) से 2024 और 2025 चुनाव में इसके प्रभाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये तो जनता तय करेगी.


'इसके लिए सम्राट चौधरी को शुभकामनाएं देती हूं'


सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए सम्राट चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. आगे 2024 और 2025 चुनाव में इस फैसले के प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि ये तो जनता के ऊपर है.


संजय जायसवाल के हाथों में था कमान


बता दें कि सम्राट चौधरी अभी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बाद अब पार्टी की कमान सम्राट चौधरी के हाथों में सौंपी गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के द्वारा जारी पत्र में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्राट चौधरी को सौंपी गई है. बता दें कि संजय जायसवाल अभी तक इस पद को संभाल रहे थे और उनका कार्यकाल पिछले साल ही समाप्त हो गया था.


चार राज्यों के बदले प्रदेश अध्यक्ष


वहीं, बीजेपी ने बिहार, दिल्ली, राजस्थान और ओडिशा के प्रदेश अध्यक्षों को बदला है. यह फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा लिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. वहीं सीपी जोशी को राजस्थान का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, इसके साथ ही मनमोहन सामल को ओडिशा का पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.


ये भी पढ़ें: Manish Kashyap News: 24 घंटे की रिमांड समाप्त, माफी मांगने में ही मनीष ने बिता दिया वक्त, जानें अब क्या होगा