Lok Sabha Election 2024: पाटलिपुत्र सीट से रीत लाल यादव चुनाव लड़ने के लिए हैं तैयार, लालू यादव के आदेश का है इंतजार
Ritlal Yadav Statement: दानापुर के आरजेडी विधायक रीत लाल यादव की नजर इस बार पाटलिपुत्र सीट पर है. इसको लेकर उन्होंने सोमवार को बयान दिया.
पटना: बिहार में 40 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर 'इंडिया' (India Alliance) और एनडीए गठबंधन तैयारी में जुटे हैं. दोनों गठबंधन की सभी सीटों पर पैनी नजर है. इसमें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) खास है. यह सीट आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. इस सीट से पहले लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ चुके हैं. लालू यादव (Lalu Yadav) की बड़ी बेटी मीसा भारती भी इस सीट पर दो बार दांव आजमा चुकी हैं. मीसा भारती को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, अब इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट (Pataliputra Seat) पर नजर दानापुर के आरजेडी विधायक रीत लाल यादव (Ritlal Yadav) की है. रीत लाल यादव इस क्षेत्र में पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं मिलेगा. इसके लिए उनकी नजर लालू प्रसाद यादव पर टिकी हुई है.
लालू यादव आदेश देंगे तो लड़ेंगे चुनाव- रीत लाल यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर रविवार और आज सोमवार को आरजेडी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद की बैठकें हुई. रीत लाल यादव आज बैठक से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि हम लोगों को निर्देश मिला है कि सभी 40 सीटों पर को कैसे जीत हासिल हो, उसकी तैयारी करना है और उसके लिए हम लोग सभी क्षेत्रों में जाकर भ्रमण करेंगे, लेकिन जब उनसे पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम पार्टी के सिपाही हैं और सिपाही को आदेश मंत्री देते हैं. हमारे अभिभावक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और हमारी दीदी मीसा भारती का अगर आदेश होगा कि पाटलिपुत्र सीट पर हम चुनाव लड़े तो हम हमेशा तैयार हैं
वहीं, अगर हमारे लालू प्रसाद यादव और मीसा दीदी का आदेश नहीं होगा तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे और जो भी उस क्षेत्र से प्रत्याशी होंगे, उनका पूरा समर्थन कर उन्हें विजयी बनाने का काम करेंगे.
हॉट सीट है पाटलिपुत्र
बता दें कि पाटलिपुत्र हॉट सीट माना जाती है. इस सीट पर लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें भी जेडीयू के रंजन यादव चुनाव हरा चुके हैं. 2014 में मीसा भारती इस सीट से चुनाव लड़ी थीं लेकिन आरजेडी से बागी होकर रामकृपाल यादव बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और मीसा भारती को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2016 में आरजेडी से मीसा भारती राज्यसभा की सदस्य चुनी गई. हालांकि 2019 में राज्यसभा सदस्य होते हुए भी पाटलिपुत्र से दोबारा चुनाव लड़ी, लेकिन उन्हें इस बार भी हार का सामना करना पड़ा और वह राज्यसभा सदस्य के रूप में रहीं.
इस सीट को लेकर संशय बरकरार
2022 में कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा आरजेडी ने मीसा भारती को राज्यसभा भेज दिया. अभी उनका कार्यकाल जुलाई 2028 तक है, लेकिन ऐसे में माना जा रहा है कि मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से चुनाव नहीं भी लड़ सकती हैं, लेकिन यह सीट लालू प्रसाद यादव के परिवार की परंपरागत सीट रही है इसलिए कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit: PM को लेकर कांग्रेस के बयान पर जेडीयू ने नरेंद्र मोदी को दी सलाह, बीजेपी बोली- मुस्कुराते रहिए