RJD Leader Rohini Acharya Demand: बिहार में इन दिनों राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिले भीषण बाढ़ आई हुई है. तमाम जिला प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए हैं.. इस बीच लालू प्रसाद की बेटी और छपरा से लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने बिहार में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है.
सरकार मूकदर्शक बनी हुई है- रोहिणी
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकार उचित मुआवजा दे. रविवार को सारण में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन राज्य सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है. रोहिणी आचार्य ने आगे कहा, "बाढ़ की स्थिति भयावह है, बच्चे मर रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. यह सरकार बेशर्मों की सरकार है."
रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ नहीं हो पा रहा है. अपराध की हालत वही है और यह सरकार बेशर्म की तरह सब कुछ देख रही है. छपरा में बाढ़ पीड़ित से मिलने निकली रोहिणी ने कहा कि मैं छपरा जा रही हूं. हमारे कार्यकर्ता लगातार वहां लगे हुए हैं. जो काम सरकार को करना चाहिए, वह हमारे कार्यकर्ता कर रहे हैं. अब हम खुद वहां हालात का जायजा लेंगे और लोगों से भी मिलेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा को पहचानने से किया इंकार
वहीं उपेंद्र कुशवाहा के जरिए लालू प्रसाद यादव पर ट्वीट कर हमले किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन है उपेंद्र कुशवाहा, कहां से आएं हैं?. दरअसल कुछ दिन पहले ही लालू यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को दिखाने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिहार-बलात्कार 32 बार लिखकर पोस्ट किया था, जिसमें राज्य में हुई बलात्कार की घटनाओं की सूची थी. उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव के इस पोस्ट को बिहार की बदनामी बताया था.
ये भी पढ़ेंः Bihar Flood: मधुबनी की 6 पंचायत में करीब 50 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित, पानी में डूबे गरीबों के घर