दरभंगा: आरजेडी नेता संजय सिंह उर्फ 'पप्पू सिंह' दरभंगा में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद गोपाल जी ठाकुर और नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मिथिला के साथ हर मुद्दे पर भेदभाव कर रही है और हमारे सांसद गोपाल जी ठाकुर हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं. सांसद गोपाल जी ठाकुर सिर्फ फेसबुक पर फुफकार लगाकर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.


मिथिला में होता है सबसे अधिक मखाना का उत्पादन


संजय सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आप देख लीजिए कि संपूर्ण देश और दुनिया जानती है कि मखाना का उत्पादन सबसे ज्यादा मिथिला क्षेत्र में ही होता है और सरकार चाहती है कि जीआई टैग के आधार पर मिथिला का नाम हटाकर इसको बिहार मखाना कर दिया जाए?


मिथिला मखाना क्यूं नहीं हो सकता?


संजय सिंह ने इस बात का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि मगहिया पान हो सकता है, दार्जिलिंग की चाय हो सकती है, सिलाव का खाजा हो सकता है, फिर मिथिला मखान क्यों नहीं? इससे पहले भी नीतीश कुमार की सरकार ने मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और मिथिला क्षेत्र बिजली बोर्ड का नाम बदलकर उत्तर बिहार कर दिया.


गोपाल जी ठाकुर को देना चाहिए इस्तीफा


संजय सिंह ने सांसद गोपाल जी ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको इस मुद्दे पर तो इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि केंद्र और राज्य में उनकी ही पार्टी की सरकार है और वे बस चिट्ठीबाजी कर रहे हैं. मिथिला के सम्मान से खिलवाड़ हो रहा है और सांसद गोपाल जी ठाकुर मौन होकर तमाशा देख रहे हैं.


मिथिला मखाना के नाम से हो टैगिंग


संजय सिंह ने कहा कि हम आपदा और महामारी के इस दौर में हालात को देखते हुए जनांदोलन तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया और अन्य सभी माध्यमों से सरकार को ये बता देना चाहते हैं कि मिथिला के लोग इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे. हम चाहते हैं कि मखाना की जीआई टैगिंग मिथिला मखाना के नाम से ही हो.