नालंदा: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आरजेडी (RJD) नेता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर हमला बोला. इस पर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) ने पलटवार किया है. अपराध और अपराधी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर है, जिसके तलवे प्रशांत किशोर चाटकर आज यहां तक पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव के सामने पीके की औकात उनके पैर के धूल के बराबर भी नहीं है.
शक्ति सिंह यादव ने पीके को दी सलाह
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की जरूरत है, सीएम नीतीश कुमार के बारे में जो उन्होंने शब्द का इस्तेमाल किया है, वह उसके संस्कार पर सवाल खड़ा करता है कि वो किस संस्कार से उत्पन्न हुआ है. सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़ा करने से पहले अपने गिरेबान में झांककर प्रशांत किशोर को देखने की जरूरत है कि वह किसके झूठे पत्तल चाट कर बिहार में यहां तक पहुंचे हैं. तुम्हारे संस्कार में ही नफरत और अपराध है.
तेजस्वी पर साधा निशाना
जन सुराज पदयात्रा के दौरान गुरुवार को वैशाली में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को मूर्ख समझा जाता है लेकिन क्या तेजस्वी यादव मुझसे अच्छा इंग्लिश, फ्रेंच बोल सकते हैं? प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? तेजस्वी को ना इंग्लिश आती है और ना ही ठीक से भोजपुरी आती है. उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है.
'नीतीश कुमार काम नहीं कर रहे हैं'
वहीं, नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के जो मुद्दे हैं उन पर नीतीश कुमार काम नहीं कर रहे हैं. नीतीश कुमार की बेवकूफी और अहंकार की वजह से आज सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं.