RJD Reaction: चुनाव के रुझान पर I.N.D.I.A गठबंधन में घमासान शुरू, RJD ने हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा
Assembly Election Result 2023: चार राज्यों के रुझान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. वहीं, इस पर आरजेडी मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पटना: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों (Assembly Election Result 2023) में बीजेपी की बढ़त ने भारी जीत का संकेत दिया है. इस रुझान के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti Singh Yadav) ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान में 'इंडिया' गठबंधन की नहीं बल्कि यह कांग्रेस की हार हुई है. कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार है. इन विधानसभा चुनावों में 'इंडिया' गठबंधन एकजुट नहीं था. 'इंडिया' गठबंधन में जो दल हैं उनके प्रमुख नेताओं को प्रचार में नहीं बुलाया गया. ऐसा अगर होता तो आज तस्वीर कुछ और होती.
'महागठबंधन सरकार 2025 तक चलेगी'
शक्ति यादव ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के दलों की अनदेखी कांग्रेस ने इन विधानसभा चुनाव में की. उसी का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है. छह दिसंबर को सुनने में आया है कि 'इंडिया' गठबंधन की बैठक होगी. इसमें हम लोग खुलकर अपनी बात रखेंगे. बीजेपी घमंड में है. बिहार में महागठबंधन सरकार 2025 तक चलेगी और 2024 में लोकसभा चुनाव में बिहार में सभी 40 सीट महागठबंधन जीतेगा. बीजेपी जो दावा कर रही है कि इन राज्यों के चुनावी नतीजों का असर बिहार में होगा व महागठबंधन सरकार गिरेगी तथा जल्द विधानसभा चुनाव होगा. यह खोखला दावा है. बिहार में बीजेपी कहीं टक्कर में नहीं है.
चार राज्यों में ये है रुझान
बता दें कि चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है, वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के करीब है. इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है, जहां उसके भारी बहुमत से सरकार बनाने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ें: Assembly Election Result 2023: 'बिहार विधानसभा चुनाव का नहीं करना होगा इंतजार', विजय सिन्हा ने कर दिया बड़ा दावा