Bihar Politics: हिंदू समाज को लेकर शिवानंद तिवारी ने दिया विवादित बयान, कहा- यह ऊंच-नीच और भेदभाव की बात करता है
Shivanand Tiwari Statement: आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की.
पटना: बिहार में विपक्षी बैठक को लेकर अभी सियासी माहौल गरम है. वहीं, हिंदू राष्ट्र को लेकर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज हिंदू समाज ऊंच-नीच और भेदभाव की बात करता है. हिंदू समाज में जात का स्थान तय है. जन्म के साथ ही हिंदू समाज में स्थान तय कर दिया जाता है, उसी के अनुसार समाज में व्यवहार होता है. हिंदू समाज में समानता को लेकर संविधान में विश्वास नहीं है. संविधान समानता की बात की जाती है लेकिन हिंदू (Hindu) समाज भेदभाव की बात की जाती है.
समान सिविल कानून बोले शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी ने कहा कि सालों से यहां जातीय व्यवस्था है. यह आज की तो बात नहीं है. यह तो पुराने समय से चला आ रहा है. हिंदू समाज में यह व्यवस्था सदियों से चली आ रही है. इस व्यवस्था ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है. संविधान को खत्म करना चाहते हैं. वही, समान सिविल कानून पर उन्होंने कहा कि सभी विपक्ष समान सिविल कानून के विरोध में है. विपक्षी बैठक में भी समान सिविल कानून पर समान राय है. सबका इस पर समान स्टैंड है.
बीजेपी की ताकत ही सांप्रदायिकता है- शिवानंद तिवारी
आगे आरजेडी नेता ने बीजेपी की ताकत ही सांप्रदायिकता है. अभी समान सिविल कानून की बात हो रही है. चुनाव के समय समान सिविल कानून की बात क्यों याद आ रही है? 2016 में लॉ कमीशन ने लोगों से राय मांगी थी. इस पर 75 हजार से ज्यादा लोगों की राय मिली थी ,लेकिन 2008 में लॉ कमीशन ने कहा था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. अब फिर 2023 में इसकी बात हो रही है.