RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा- विपक्ष की कमजोरी की वजह से कुर्सी पर टिके हैं पीएम मोदी
शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम बोलते थे कि मुसलमान नाराज नहीं होने चाहिए. लेकिन आज मुसलमान के साथ कानूनों के नाम पर जुल्म किया जा रहा है, उसका हम विरोध नहीं कर रहे हैं.
पटना: विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी का एक और विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आरजेडी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है वो सेक्युलर है, मुलायम सिंह भी खुद को सेक्युलर बताते हैं, हम भी खुद को सेक्युलर कहते हैं, ममता बनर्जी भी खुद को सेक्युलर बताती हैं तो फिर ये कट्टरवादी कहां से आ गया? ये हिंदूवादी दिल्ली की गद्दी पर कैसे बैठ गया?
विपक्ष की कमजोरी की वजह से कुर्सी पर हैं मोदी
उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति और काम करने के तरीके में कोई कमजोरी रही है, जिसकी वजह से नरेंद्र मोदी आज कुर्सी पर हैं. यहां हमें मंथन करने की जरूरत है. विपक्ष को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. आज मुस्लिम समाज में भी कट्टरपंथी समाया हुआ है. कोई भी समाज ऐसा नहीं जिसमें कट्टरवाद नहीं है.
क्या सिर्फ वोट के लिए है हमारा सिद्धांत?
शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम बोलते थे कि मुसलमान नाराज नहीं होने चाहिए. लेकिन आज मुसलमान के साथ कानूनों के नाम पर जुल्म किया जा रहा है, उसका हम विरोध नहीं कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हम ये सोच रहे हैं कि कहीं हिन्दू ना नाराज हो जाए. क्या हमारा सिद्धांत सिर्फ वोट के लिए है?
ऐसे ढोंग की नहीं की थी कल्पना
उन्होंने कहा कि ऐसी विचारधारा तो नीतीश कुमार की हो सकती है जो नरेंद्र मोदी के गोद में बैठकर लव जिहाद को ताकत दे रहे हैं, 370 और सीएए को ताकत दे रहे हैं और कहते हैं कि हम सेक्युलर हैं. ऐसे ढोंग की हमने कभी कल्पना भी नहीं की थे.
किसान आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों का ठीक ढंग से संगठन नहीं, बना लेकिन ये अनोखा आंदोलन है. इस भीषण ठंड में भी औरतें और बुजुर्ग बैठे हुए हैं और शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं. उनकी ही घोषणा पर हम 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.
उन्होंने कहा कि ये हमारी कमजोरी है कि बिहार में उस तरह का संगठन नहीं बना. ये हमारी कमजोरी है कि आज दिल्ली में नरेंद्र मोदी की हुकूमत बन गई है. ये उनकी सफलता है.
यह भी पढ़ें -
कटिहार- राम मंदिर निर्माण: आठ साल की आराध्या ने दान की अपनी पैसों से भरी गुल्लक क्या JDU का दामन थामेंगे LJP के एक इकलौते विधायक राजकुमार सिंह? जानें- क्यूं उठ रहा ये सवाल