पटना: बिहार इन दिनों अपने राजनीति हालातों को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. सियासी समीकरण को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, इस सबके बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने शुक्रवार को कई सावालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कल (गुरुवार) मेरी बातचीत हुई थी. नीतीश कुमार को टेलीफोन किया था और मिलने के लिए समय मांगा था तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी व्यस्त हैं फिर आज के लिए समय मांगा था. आज गणतंत्र दिवस को लेकर व्यस्त हो गए, लेकिन अभी तक नीतीश कुमार ने समय नहीं दिया है.


'अभी भी हम इस बात को विश्वास करने को तैयार नहीं है'


शिवानंद तिवारी ने कहा कि जब तक फाइनल डिसीजन नहीं होता है और नीतीश कुमार वहां (बीजेपी) चले जाएंगे. इसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं. कल्पना इसलिए नहीं कर सकते हैं क्योंकि वो इतिहास में अपना नाम किस तरह से दर्ज करवाएंगे. इस पर विस्तार से बात करेंगे. अभी इस प्रकरण का फाइनल नतीजा आने के बाद बात करेंगे. अभी भी हम इस बात को विश्वास करने को तैयार नहीं हैं कि नीतीश कुमार इधर से उधर चले जाएंगे.


नीतीश कुमार को नेता बनाने के लिए हमने क्या नहीं किया था- शिवानंद तिवारी 


आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी के चपरासी तक कह चुका है कि यहां के लिए दरवाजा बंद हो चुका है. उसके बावजूद ये आदमी ऐसा साहस कैसे कर सकता है? बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष उनको लेकर किस तरह की भाषा का प्रयोग करता हैं. इसके बाद भी किस तरह से उनका मन इस बात के लिए तैयार है. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को नेता बनाने के लिए हमने क्या नहीं किया था. जार्ज से लड़कर हमने नीतीश कुमार के लिए बहुत कुछ किया है.


ये भी पढ़ें: बिहार में सियासी बदलाव की अटकलों के बीच पटना के DM का ट्रांसफर, कपिल अशोक को जिम्मेदारी