पटना: आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) की पत्नी का पटना में सोमवार को निधन हो गया. पिछले कई दिनों से उनकी पत्नी बीमार चल रही थीं. 15 मई को पारस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इसको लेकर शिवानंद ने फेसबुक पोस्ट पर किया है. उन्होंने लिखा है कि मंगलवार को दाह संस्कार किया जाएगा. 


'पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था'


शिवानन्द तिवारी ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि 'बिमला, मेरी जीवन संगिनी ने आज मेरा साथ छोड़ दिया. पिछले 15 मई को उनको पारस अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा था. लगभग ग्यारह वर्ष पूर्व बिमला का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. 13 मई 1965 को हमरी शादी हुई थी. दाह संस्कार कल होगा'


मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी की धर्मपत्नी  बिमला देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बिमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं. बिमला देवी के निधन का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने शिवानन्द तिवारी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.


'ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें'


वहीं, इस घटना पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'आरजेडी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी की धर्मपत्नी बिमला तिवारी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. उनका लंबे समय तक हमें स्नेह और प्यार मिलता रहा. उन्हें नमन करता हूं. ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक-संतप्त परिजनों को दुःख की घड़ी में शक्ति दें. वहीं,


ये  भी पढ़ें: Bihar Politics: 'आरसीपी सिंह फ्यूज बॉल हैं, जो...', चुनौती देते हुए मंत्री श्रवण कुमार बोले- '...तो हमलोग राजनीति से संन्यास ले लेंगे'