Shyam Rajak Resigns: 'मैं शतरंज का शौकीन नहीं…', शायराना अंदाज में श्याम रजक ने छोड़ा लालू यादव का साथ
RJD News: आरजेडी के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने धोखा महसूस करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. यह आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. श्याम रजक पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे.
Shyam Rajak Resigns: पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को श्याम रजक ने अपना इस्तीफा भेजा. पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर श्याम रजक थे. अपने इस्तीफे में श्याम रजक ने अपनी दिल की बात लिखी. उन्होंने लिखा कि 'मैं शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था'
श्याम रजक लालू यादव के रहे हैं करीबी
श्याम रजक की गिनती लालू यादव के करीबी नेताओं में होती रही है. वहीं, विधानसभा चुनाव से एक साल पहले श्याम रजक का इस्तीफा आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. श्याम रजक पहले भी आरजेडी से अलग हो चुके हैं और जेडीयू में शामिल हो गए थे. सीएम नीतीश ने उन्हें मंत्री भी बनाया था, लेकिन बाद में उन्होंने जेडीयू छोड़ दिया था और आरजेडी का दामन थामा था. वहीं, श्याम रजक ने एक से अधिक बार फुलवारी सीट का प्रतिनिधित्व किया है.
आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा। @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @MisaBharti @RabriDeviRJD @JagdanandSingh2 pic.twitter.com/Bi3ZOVGGqJ
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 22, 2024
जेडीयू में जाने की है चर्चा
बता दें कि श्याम रजक को 2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी से फुलवारी से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बाद में श्याम रजक को विधान परिषद का सदस्य बनने की उम्मीद थी, लेकिन लालू यादव ने आरजेडी से मुन्नी रजक को विधान परिषद का सदस्य बना दिया. इसे श्याम रजक के लिए बड़ा झटका माना गया. अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि श्याम रजक एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. आरजेडी की तरफ से किसी भी सदन के लिए इनके नाम का प्रस्ताव नहीं होते देख नाराजगी की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी कार्यकाल पर दिलीप जायसवाल के बयान से मचा सियासी बवाल, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आमने-सामने