Bihar bypoll 2024: क्या बिहार उपचुनाव में नीतीश सरकार ने की है गड़बड़ी? सुधाकर सिंह के आरोप से मची खलबली
Bihar Politics: बिहार उपचुनाव में आरजेडी के सुधाकर सिंह ने सत्ता पक्ष पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. सिंह का दावा है कि 'इंडिया' गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी सभी वर्गों की पार्टी है.
Bihar bypoll 2024: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इसको लेकर अभी भी खूब सियासी बयानबाजी हो रही है. आरजेडी के सांसद सुधाकर सिंह ने शनिवार को बिहार उपचुनाव में सत्ता पक्ष के लोगों पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि विधान सभा उपचुनाव में नीतीश सरकार ने धन बल का उपयोग किया है. इस बार चुनाव में लड़ाई एनडीए के धनबल और 'इंडिया' ब्लॉक के जन बल के बीच था.
'सरकार ने जमकर सत्ता का दुरुपयोग किया'
सुधाकर सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर सभी जगहों पर पैसे बांटे गए. शराब तक बांटी गईं. सरकार ने जमकर सत्ता का दुरुपयोग किया है, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. जीत इस बार 'इंडिया' ब्लॉक के उम्मीदवार की हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के इस उपचुनाव में एनडीए गठबंधन के दर्जनों मंत्री, केंद्रीय मंत्री भी चुनाव प्रचार में आए, लेकिन जनता ने उनका साथ नहीं दिया है.
आरजेडी ए टू जेड की है पार्टी- आरजेडी सांसद
आरजेडी सांसद ने कहा कि जनता एनडीए नेताओं के बारे में जानती है कि वो सिर्फ भाषण दे सकते हैं. आम लोगों की समस्या को लेकर उनकी सोच कुछ हैं ही नहीं. आगे उन्होंने कहा कि आरजेडी सिर्फ एमवाई समीकरण की पार्टी नहीं है. ये ए टू जेड की पार्टी है. हम लोग समाज के सभी तबके को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं. वहीं, बिहार में 13 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी सीट पर अभी उपचुनाव संपन्न हुआ है. इस उपचुनावों को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसको लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है.
ये भी पढे़ं: Jan Suraaj Candidate: कौन हैं विनायक गौतम? जन सुराज ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जताया है भरोसा