कैमूर: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. इसको लेकर बिहार की राजनीति में खूब बयानबाजी भी हो रही है. वहीं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Jama Khan) सोमवार को अपने पैतृक गांव नौघरा पहुंचे थे जहां सुधाकर सिंह पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह कितने अच्छे हैं ये सभी लोग जानते हैं. जमीन और धान खरीदारी के आरोप में जेल जा चुके हैं. आरजेडी (RJD) के लोग ही सुधाकर सिंह को साइको कहते हैं.


सुधाकर सिंह पिता के दम पर विधायक बने- जमा खान


जमा खान ने कहा कि सुधाकर सिंह पिता के दम पर विधायक बने. अगर हमारे मुख्यमंत्री का कार्य नहीं अच्छा नहीं लगता तो आप अपने अच्छे कार्यों से उनके सामने बड़ा लकीर खींच कर दिखा दें. लेकिन आप ऐसा करते नहीं हो. दूसरे के ऊपर बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. सुधाकर सिंह विधायक बने हैं तो काम करिए. किसी के ऊपर कीचड़ उछालना गलत बात है. नीतीश कुमार के काम को लेकर वो आईना नहीं दिखा सकते. उनके कामों को पूरा देश जानता है. सुर्खियों में आने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. वो हमारे गठबंधन के साथी हैं. कोई परेशानी है तो बात कीजिए.


'चुनाव में जनता जवाब देगी'


आगे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि सुधाकर सिंह आलोचना करने की जगह काम करके दिखाइए. मैं भी कैमूर का हूं मैं काम करने में विश्वास रखता हूं किसी का आलोचना नहीं करता. आप काम करके उनसे बड़ा लकीर खींच लीजिए, वह लकीर खुद ही छोटा हो जाएगा. महागठबंधन को सुधाकर सिंह के बगावती तेवर से कुछ नहीं होने वाला है. सभी लोग एक हैं. जो यह कर रहे हैं वह किसी को अच्छा नहीं लग रहा है. इनका कारनामा किसी से छिपा हुआ नहीं है लेकिन हम कुछ कहना नहीं चाहते हैं. मौका मिला है तो काम करके दिखाइए. चुनाव में जनता जवाब देगी.


ये भी पढ़ें: JDU Rebel: उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश कुमार को दिया झटका, नई पार्टी का किया एलान, PM मोदी की तारीफ की