Sudhakar Singh: बक्सर के आरजेडी नेता व सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया. वहीं, सांसद ने गिरिराज सिंह के 'सनातनी' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे केवल हिंदू हो सकते हैं, लेकिन असल में सनातनी नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मुर्गा और मछली खाता है तो उसे खुद को सनातनी कहना उचित नहीं है. ऋग्वेद का उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि असली सनातनी वे लोग होते हैं जो मांसाहार का सेवन नहीं करते हैं.


निशाने पर रहे गिरिराज सिंह


सुधाकर सिंह ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार केवल दिखावे की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने शिक्षकों की छुट्टी को लेकर कहा कि दोनों पार्टियों के बीच नूरा कुश्ती चल रही है. बीजेपी के मंत्री भी शिक्षकों की छुट्टी के फाइल पर साइन किए हुए हैं. इस संदर्भ में उन्होंने गिरिराज सिंह से मांग की कि उन्हें अपने मंत्रियों से इस्तीफा लेना चाहिए. छुट्टी देने का अधिकार पूरी तरह से राज्य सरकार का ही है.


सांसद ने यह स्पष्ट किया कि जब तक बीजेपी के उपमुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं देते, तब तक यह माना जाएगा कि उनकी लड़ाई केवल दिखावा मात्र है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गिरिराज सिंह की बातें वास्तव में असलियत से दूर हैं और उनके कथनों में कोई दम नहीं है.


स्मार्ट मीटर पर बोले सुधाकर सिंह


आरजेडी नेता ने ऊर्जा मंत्री पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अगर स्मार्ट मीटर लगाने की आवश्यकता थी, तो पहले यह क्यों नहीं लगाया गया. स्मार्ट मीटर लगाना लोगों के पैसे चूसने के बराबर है. ऊर्जा मंत्री के आवास और उनके पैतृक गांव में स्मार्ट मीटर क्यों नहीं लगाए गए? स्मार्ट मीटर लगाए जाने से पहले के मुकाबले बिल भी अधिक आ रहा है, जिसका सबूत उनके पास है.


ये भी पढे़ं: Bihar Flood: नेपाल में हुई भारी बारिश तो बिहार में बाढ़ से तबाही के कई रिकॉर्ड टूटे, पूरी डिटेल्स के साथ पढ़ें रिपोर्ट