Bihar bypoll 2024: रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार के दौरान शुक्रवार को आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के दिए गए बयान की पूरे बिहार में काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा है कि 2020 में हमने तीन बूथ पर ही बीजेपी के लोगों की पिटाई की थी वह गलती हो गई इस बार 300 बूथों पर लाठी से पिटाई करेंगे. सुधाकर सिंह के इस बयान पर अब बिहार में सियासत गरमा गई है. जेडीयू और बीजेपी ने पलटवार किया है.


जेडीयू का आया जवाब


जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने शनिवार को कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में सुधाकर सिंह ने रामगढ़ की जनता को ललकारा है. चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था है, किसकी औकात है जो दलित, शोषित और वंचित तबके के लोगों को 300 मतदान बूथों पर लाठी से पिटाई कर दे. आप भी लोक सेवक हैं, एक मुखिया भी लोक सेवक है, एक वार्ड मेंबर भी लोक सेवक है, जो जनप्रतिनिधि एमएलए होता है उसे राज्य के अंदर कानून बनाने का सक्षम अधिकार होता है. आरजेडी की हार तय है. यह परिवारवाद की कुंठित राजनीति का कुंठा का प्रदर्शन है. बेचैन मत होइए आप घोटाले के आरोपी हैं इसलिए आपकी बोल भी घोटालेबाज की है.


बीजेपी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया


वहीं, इस पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि जिस दिन आरजेडी सांसद लाठी डंडे लेकर आयेगा, उसी डंडे से हम हड्डी तोड़ देंगे. बिहार में लाठी डंडे की सरकार नहीं है बल्कि डबल इंजन की सरकार है. केंद्र में नरेंद्र मोदी तो बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है. मंत्री ने कहा मेरे पास लाठी डंडे हैं. रामगढ़ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह के पास भी लाठी है. यदि चुनाव कोई गड़बड़ करेगा तो हम हाथ तोड़ देंगे, उंगली काट देंगे.


दरअसल, सुधाकर सिंह के ऊपर 12 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है. यह धान खरीद को लेकर लगा था जिसको लेकर खूब बवाल भी हुआ था अब जहां सुधाकर सिंह ने उपचुनाव प्रचार के दौरान लाठी डंडों की बात की है.


ये भी पढे़ं: Bihar By Poll 2024: 'कठिन है डगर पनघट की', इमामगंज त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी मांझी की बहू दीपा की 'नाव'