पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ एकजुट हुए 26 विपक्षी दलों द्वारा बेंगलुरु में दूसरे फेज की विपक्षी एकता की बैठक (Opposition Parties Meeting in Bengaluru) बीते 18 जुलाई को समाप्त हो गई. बिहार में अब बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है. बीजेपी बैठक पर जहां बयानबाजी कर रही है तो वहीं, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मंगलवार कहा कि महागठबंधन का समर्थन पूरे देश के लोग कर रहे हैं इसलिए जहां-जहां महागठबंधन की बैठक होती है तो बीजेपी वालों के शरीर में आग लगने लगती है.


तेज प्रताप ने चिराग पर साधा निशाना


चिराग पासवान को लेकर सवाल पूछे जाने पर तेज प्रताप यादव चिराग पासवान का नाम लिए बगैर कहा कि इन छिटपुटिया दलों से कुछ होने वाला नहीं है. बीजेपी द्वारा दिल्ली में कल 18 जुलाई को प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई एनडीए की बैठक को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि बैठक करके वे क्या कर लेंगे, उनको बैठक करने का क्या मतलब है. यह तो देश को लूट रहे हैं. किसानों के पैसे को पूंजीपतियों के हाथ में दे रहे हैं. देश का पैसा विदेशों में भेजा जा रहा है.


हम इंडिया के हैं तो इंडिया नाम बिल्कुल सही है- तेज प्रताप यादव 


विपक्षी गठबंधन पर 'इंडिया' नाम रखे जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हुए हैं और जो भी नामकरण हुआ है वह ठीक ही है. हम लोग भारत के हैं तो भारत का ही नाम न रखा जाएगा, इसलिए 'इंडिया' नाम रखा गया है. उन्होंने कहा कि नाम चाहे जो भी रखा गया हो, लेकिन महागठबंधन इसलिए बनाया ही गया है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनमानी कर देश को अंधकार में ले जाने का काम किया है और पूरे देश की जनता किस तरह से त्राहिमाम है कर रही है, इसलिए महागठबंधन का नाम ही 'इंडिया' रखा गया है.


ये भी पढ़ें: NDA Meeting: पीएम मोदी ने अपने हनुमान को लगाया गले, बिहार में नया सियासी चिराग जलाने के लिए दिया संदेश