Tej Pratap Yadav: जेपी नड्डा को पहचानने से तेज प्रताप यादव ने किया इनकार, कहा- हम नहीं जानते
Tej Pratap Yadav News: आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, गुरुवार को बीजेपी के सभी आलाकमान पर जमकर निशाना साधा.
Tej Pratap Yadav: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी के रोड शो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को निशाने पर लिया है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि पीएम आएं, चाहे उनके पिताजी आएं, कोई फर्क नहीं पड़ता. 'इंडिया' गठबंधन इंटैक्ट है पूरी तरह से, 'इंडिया' महागठबंधन की जीत होने जा रही है. बता दें, पीएम मोदी ने रविवार को पटना में एक रोड शो किया था. वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'कौन है जेपी नड्डा, हम नहीं जानते'
गिरिराज सिंह की ओर से लोकसभा चुनाव बाद गांधी परिवार के फरार होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कौन फरार हो गया और कौन नहीं, वह तो सामने दिख रहा है. मोदी जी आए और बिहार से फरार हो गए, अमित शाह आते हैं वह भी फरार हो जाते हैं. बता दें, गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव के बाद गांधी परिवार फरार हो जाएगा.
वहीं, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण तक 270 सीटों पर जीत दर्ज करने वाले अमित शाह ने दावे पर उन्होंने कहा कि जब रिजल्ट आएगा, तब उनको पता चलेगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे थे. वह 12 और 13 मई को अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए. पीएम मोदी 12 मई को पटना में रोड शो किया. वहीं, राजधानी पटना में पहली बार कोई प्रधानमंत्री ने रोड शो किया. वहीं, इस पर बिहार में खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें: Saran Seat: पिता लालू और मां राबड़ी का बदला ले पाएंगी बेटी रोहिणी? सारण फतह के लिए RJD ने झोंकी पूरी ताकत