पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए बजट पेश किया. इसे लेकर आरजेडी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सरकार पर तंज कसा है. ट्विटर के माध्यम से उन्होंने अच्छे दिन के नारे पर भी कटाक्ष किया है.


आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''आज का बजट, गांव की जमीन बेचकर शहर में मोटरसाइकिल खरीदी और कहा अच्छे दिन आ गए.''






इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट की सराहना की. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, ''वित्त मंत्री ने एक संतुलित बजट पेश किया है. कोरोना से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है उसके बावजूद बजट में हर वर्ग ध्यान रखा गया है. इस महामारी के दौरान इससे संतुलित बजट नहीं हो सकता.''


वित्त मंत्री सीतारमण ने टैबलेट से पढ़ा बजट भाषण


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लीक छोड़ते हुए इस बार आम बजट कागजी दस्तावेज के बजाय टैबलेट से पढ़ा. सीतारमण 2021-22 का बजट पेश करते हुए सत्ता पक्ष की दूसरी कतार में रहीं. इस बार का बजट कागज पर प्रिंट नहीं हुआ है. बजट दस्तावेज सभी सांसदों समेत आम जनता के लिये डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध कराया जाने वाला है.


कोरोना काल में पूरे देश को वित्त मंत्री से बड़े एलान की उम्मीद थी. ऐसे में कई सेक्टर में वित्त मंत्री ने खजाना खोल दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट ऐसे समय आ रहा है जब देश की जीडीपी दो बार माइनस में गई. उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बारे में सोचा भी नहीं था, कोरोना से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा.


यह भी पढ़ें-


चिराग पासवान ने की बजट की तारीफ, कहा- इससे संतुलित बजट नहीं हो सकता