Lok Sabha Election 2024: तेज प्रताप की भविष्यवाणी से बीजेपी की बढ़ेगी बेचैनी, 2024 चुनाव को लेकर बताया NDA का फ्यूचर
Tej Pratap Yadav News: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, गुरुवार को उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े पुत्र मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) गुरुवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे हुए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से 'इंडिया' गठबंधन बना है तब से बीजेपी (BJP) को आग लगी हुई है. आगे लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 चुनाव में बीजेपी का सफाया तय है. पूरे देश में नहीं आने वाली है. दूसरे राज्यों में भी देख लीजिए बीजेपी की क्या दुर्गति हो रही है.
बीजेपी वाले थोड़े डिस्टर्ब हो चुके हैं- मंत्री तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार गरीबों से हाथ मिलाकर चलने का काम करते हैं. महागठबंधन जब से बना है बीजेपी को बौखलाहट है. बीजेपी वाले थोड़े डिस्टर्ब हो चुके हैं. इंडिया गठबंधन बना है तब से 'इंडिया' को गाली देते हैं. एक तरफ भारत माता की जय बोलते हैं और दूसरी तरफ उन्हें गाली देते हैं. वहीं, लालू प्रसाद यादव के छाता वाले मामले पर उन्होंने कहा कि सबको पता है लालू यादव किस हालत से गुजर रहे हैं. इसको मुद्दा बनाने वाली कौन सी बात है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग जूता पॉलिश करते हैं. राजनाथ सिंह के जूता पहनवाते हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
आगे आरजेडी नेता ने कहा कि अधिकतर बीजेपी के गुंडे लड़की को छेड़ते हैं. उस पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. आरएसएस के लोग अपने गिरेबान में झांक करके देखे फिर किसी के ऊपर उंगली उठाएं. देखे कि वो क्या करतूत करते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के चार्जशीटड होने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हत्यारे हैं, उनके ऊपर कार्रवाई करें.