Tej Pratap Yadav: बीजेपी की लव-कुश यात्रा पर तेज प्रताप यादव का सीधा हमला, कहा- 'पहले तो राम के नाम को आगे कर...'
Tej Pratap Yadav Statement: मंत्री तेज प्रताप ने मंगलवार को कहा कि जब से 'इंडिया' का आगाज़ हुआ है. पूरे देश में लाखों-करोड़ों लोग हमारा साथ देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
![Tej Pratap Yadav: बीजेपी की लव-कुश यात्रा पर तेज प्रताप यादव का सीधा हमला, कहा- 'पहले तो राम के नाम को आगे कर...' RJD leader Tej Pratap Yadav statement on BJP Luv-Kush Yatra and Nitish Kumar ANN Tej Pratap Yadav: बीजेपी की लव-कुश यात्रा पर तेज प्रताप यादव का सीधा हमला, कहा- 'पहले तो राम के नाम को आगे कर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/5f09e1075559d46fd0a19556e602bfb21704185760251624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मंगलवार को बीजेपी (BJP) की लव कुश यात्रा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पहले तो राम (Lord Ram) के नाम को आगे कर यात्रा निकालते थे लेकन यात्रा निकाले. अब भगवान राम के बेटे लव कुश के नाम लेकर यात्रा (Luv Kush Yatra) निकाले हैं. बीजेपी वालों को पता नहीं है कि 2020 के चुनाव में भगवान हनुमान का गदा इन लोगों को लगा है. इस बार लव-कुश जो भगवान श्री राम के बेटे हैं उनके धनुष का तीर भी बीजेपी वालों को लगेगा. बीजेपी के साथ कोई समाज साथ नहीं है. जब से 'इंडिया' गठबंधन बना है तब से बीजेपी वाले परेशान हैं.
जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब से 'इंडिया' महागठबंधन का आगाज़ हुआ है. पूरे देश में लाखों-करोड़ों लोग हमारा साथ देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. पिछली बार जैसे कर्नाटक चुनाव में भगवान हनुमान का गदा उल्टा उन्हें (बीजेपी) ही जाकर लगा था, कहीं ऐसा ना हो कि भगवान राम और उनके दोनों पुत्रों लव-कुश का तीर-धनुष भी उन्हें लग जाए. जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. देश की जनता देख रही है कि ये लोग किस तरीका से पल-पल देश को तोड़ने का काम किया है.
सीएम नीतीश के संयोजक बनने की चर्चा पर दी प्रतिक्रिया
'इंडिया' गठबंधन में सीएम नीतीश को संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर पर्यावरण मंत्री ने कहा कि किसी को बनने से कोई रोक नहीं सकता है. आगे बढ़ने वाले आगे बढ़ते रहते हैं, हम लोगो ने सभी को सपोर्ट किया है. वहीं, आरजेडी नेता फतेह बहादुर सिंह के विवादित बयान और पोस्टर पर उन्होंने कहा कि अभी उनके बयानों को देखा नहीं है तो टिप्पणी करना उचित नहीं है.
ये भी पढे़ं: BJP Reaction: I.N.D.I.A में CM नीतीश के संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर नित्यानंद राय की दो टूक- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)