पटना: जन विश्वास रैली (Jan Vishwas Rally) में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रविवार को महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान तेजस्वी यादव को लेकर कई बातें कही. उन्होंने कहा कि तेजस्वी (Tejashwi Yadav) अनमोल रत्न हैं, लालू की विचारधारा को आगे हम व तेजस्वी बढ़ा रहे हैं. तेजस्वी ने बतौर डिप्टी सीएम महागठबंधन सरकार में जितना काम किए उतना 17 साल में नीतीश बतौर सीएम नहीं किए. जनविश्वास यात्रा में तेजस्वी व हम पूरा बिहार घूमे, रैली के लिए सभी को आमंत्रित को किया. लाखों लोग आए हैं.
केंद्र व बिहार से एनडीए सरकार को हटाना है- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी को देश से भगाना नहीं है खदेड़ना है. पीएम मोदी लालू यादव की रैली से डरे हुए हैं. पीएम मोदी लालू यादव द्वारा किए जाने वाले संबोधन को लेकर डरे हुए हैं. आज की रैली से हम हुकांर भर रहे हैं. आज यह महारैली नहीं बल्कि बहुत बड़ा पर्व का आयोजन किया गया है. हम संविधान को मिटाने वालों को मिटा देंगे. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन छोड़कर गए वह बाद में पछताएंगे. हिंदू-मुस्लिम सभी भाई भाई हैं. केंद्र व बिहार से एनडीए सरकार को हटाना है. रोजगार का मतलब तेजस्वी है.
लाखों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे थे
बता दें कि महागठबंधन की जनविश्वास रैली में लाखों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे थे. मंच पर महागठबंधन के तमाम प्रमुख नेता दिखे. रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत कई दिग्गज पहुंचे थे. गांधी मैदान में इस दौरान खचाखच भीड़ जुटी हुई थी. आरजेडी के कार्यकर्ताओं में इस दौरान काफी उत्साह दिखा.
ये भी पढे़ं: Jan Vishwas Rally: 'कान खोल कर सुन लीजिए PM मोदी जी', तेजस्वी ने प्रधानमंत्री और CM नीतीश पर चुन-चुन कर किया वार