पटना: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस को लेकर नाराजगी जताई थी. इससे 'इंडिया' गठबंधन ('I.N.D.I.A Alliance) को लेकर कई सवाल उठने लगे और इस मुद्दे पर खूब बयानबाजी भी हो रही है. वहीं, इसको लेकर पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नाराजगी होती रहती है, नाराजगी होना स्वाभाविक है. हमारी सभी से बातचीत होती रहती है. सभी लोगों से संबंध अच्छे हैं. सब अच्छे हैं और सब एक साथ हैं.
सपा और कांग्रेस आमने-सामने
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच की खुलकर जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं. राज्य में सीट बंटवारे को लेकर हुए मतभेद पर कांग्रेस और सपा के बीच बयानबाजी जारी है. सपा के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन को साफ कर देना चाहिए कि राज्य में कोई समझौता नहीं होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार को भी कहा था कि उन्हें यह पता पता होता कि अगर सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए तालमेल की बात होगी तो उस पर ही विचार किया जाएगा. यूपी में भी ऐसा ही किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एमपी चुनाव में सपा को तवज्जो नहीं मिलने से कांग्रेस से नाराज हो गए हैं. अखिलेश ने कांग्रेस को धोखेबाज बताया. वहीं, मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीती थी और वह पांच सीटों पर दूसरे नंबर पर रही. उसने आदिवासी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया था और 1.30 प्रतिशत वोट हासिल किया था.
ये भी पढे़ं: CM Nitish Kumar: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कंधे पर CM नीतीश ने हाथ रखकर कहा- 'ये बच्चा ही हम लोग का सब कुछ है...'