Mahagathabandhan Seat Sharing: सीट बंटवारे पर आज शाम (26 मार्च) कांग्रेस-आरजेडी की फाइनल बैठक होगी. बैठक के बाद सीट बंटवारे की घोषणा की संभावना जताई जा रही है. एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार इस बैठक में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक के आवास पर होने वाली इस बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी मोहन प्रकाश, केसी वेणुगोपाल के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे.
कई सीटों पर दिया जा चुका है सिंबल
बिहार में महागठबंधन के पांच घटक दलों में सीट बंटवारे की औपचारिकता और एलान के बिना ही कैंडिडेट को सिंबल देना और नाम घोषित करना शुरू हो गया है. इसको लेकर आरजेडी और कांग्रेस में कहा जा रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है. आरजेडी से गया, नवादा सहित कई अन्य क्षेत्रों के उम्मीदवारों को सिंबल दिया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय और खगड़िया लोकसभा सीट अवधेश राय को टिकट दे दिया है.
सीट बंटवारा है चुनौती
बता दें कि बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया गया है. बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग की पार्टी 5, जीतन राम मांझी की पार्टी 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इस सीट बंटवारे के बाद पशुपति पारस एनडीए से नाराज हैं और मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया. वहीं, औरंगाबाद सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से आरजेडी ने अपना उम्मीदवार अभय कुशवाहा को बना दिया. आरजेडी के इस फैसले से पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार नाराज हैं. निखिल कुमार औरंगाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों तरफ बगावत भी शुरू हो गए हैं.
ये भी पढे़ं: Pappu Yadav: पप्पू यादव ने राहुल गांधी को बताया संत, कहा- वो एक त्यागी पुरुष हैं, निशाने पर रही बीजेपी