Tejashwi Yadav Attack On CM Nitish: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है- 'जेडीयू का क्या हाल है'. तेजस्वी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें जेडीयू सांसद अधिकारियों को फोन करके अपनी बेबसी दिखा रहे हैं. वीडियो में बाल्मीकि नगर से जदयू के सांसद सुनील कुशवाहा हैं. सांसद एक अधिकारी को फोन करके कह रहे हैं कि आपको सुबह से फोन किया जा रहा है, लेकिन आप फोन तक नहीं उठाते. तेजस्वी ने इस पर तंज कसा और कहा कि आप देख लीजिए नीतीश कुमार जी आपके सांसद की बेबसी और लाचारी. 


तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला


तेजस्वी यादव ने आगे लिखा- डीएम-एसपी को तो छोड़िए सुबह से फोन किया जा रहे हैं लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहे. बिहार डीके और एनके मॉडल पर चल रहा है. बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है. उन्होंने लिखा है कि सीएम को तो होश नहीं है. सीएम अपने ही दलों के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए. इस वीडियो में बाल्मीकि नगर से सांसद अपने ही जनता के सामने बिल्कुल परेशान और फ़जीहत झेल रहे हैं.  जरा इस वीडियो को देखिए और समझ जाइए की तेजस्वी यादव ने इस वीडियो के माध्यम से किस तरीके से नीतीश कुमार और सरकार को घेरा है.  






वीडियो में सांसद महोदय बोल रहे हैं कि सुबह से आपको फोन किया जा रहा है. फोन नहीं उठाते हैं इससे सरकार की बदनामी होती है. दरअसल तेजस्वी यादव इस समय देश से बाहर हैं, परिवार के साथ वो विदेश में है. इस बीच जेडीयू के सांसद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो एक कर्मचारी को डांटते हुए सुने जा रहे हैं, क्योंकि उनका फोन नहीं उठाया गया था. इसी को लेकर अब तेजस्वी यादव सीएम पर हमलावर हैं. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल की कोसी नदी में नाव पलटी, क्षमता से अधिक लोग थे सवार, 20 लोगों का किया गया रेस्क्यू