Tejashwi Yadav On CM Nitish Kumar: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला, इस बार उन्होंने सीए पर तंज कसते हुए कहा कि उनके बोलने पर अधिकारियों ने पाबंदी लगा रखी है. वो बोल नहीं पाते. उन्होंने 4 अक्टूब शुक्वार को पोस्ट कर सीएम से पूछा कि रोजाना टूटते-गिरते पुल-पुलियों का जिम्मेवार कौन है?
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा, "नीतीश-भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आकर भागलपुर में पीरपैंती-बाखरपुर मुख्य मार्ग पर बने पुल ने जल समाधि ली. पूर्णिया के अमौर में पुल का पहुंच पथ पानी में बहा. बहा हुआ पथ NDA सरकार की नैतिकता खोजने बंगाल की खाड़ी जाएगा. नीतीश सरकार भ्रष्टाचार और सरकारी खजाने की लूट का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर रही है. बिहार में प्रतिदिन टूटते-गिरते पुल-पुलियों का जिम्मेवार कौन? मुख्यमंत्री के बोलने पर अधिकारियों ने पाबंदी लगा रही है, क्योंकि बोलेंगे तो सभी फंसेंगे."
'छोटा बाबू तक सांसद की बात नहीं सुनते'
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी तोजस्वी यादव ने पोस्ट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला था और कहा था कि नेताओं को सरकार के बदनाम होने का डर है लेकिन नीतीश कुमार को कोई फिक्र नहीं है. छोटा बाबू तक सांसद की बात नहीं सुनते, डीएम एसपी की तो बात ही छोड़िए. ये तंज उन्होंने बाल्मीकि नगर से जदयू के सांसद सुनील कुशवाहा के वायरल हुए एक वीडियो पर किया था. दरअसल तेजस्वी यादव सरकार पर भ्रष्टाचार और क्राइम को लेकर लगातार हमलावर रहते हैं. पोस्ट कर वो आए दिन नीतीश कुमार से सवाल पूछते रहते हैं. चाहे विदेश में भी रहें उनका हमला जारी रहता है. यही वजह है कि स्ता पक्ष के लोग उन्हें 'ट्वीटर बबुआ' तक कहने लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'मुझसे बिना पूछे ऑर्डर क्यों किया', मंगेतर की डांट से आहत युवती ने किया सुसाइट, पिता ने बताई असल वजह