सारण: छपरा में आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने गुरुवार को जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के तीसरे दिन छपरा के मढ़ौरा पहुंचकर लोगों के बीच अपनी बात रखी. तेजस्वी प्रसाद यादव ने 17 महीने के कार्यकाल को बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहां से लाएगा? नौकरी कैसे दी जाएगी, पैसा कहां से आएगा? हम लोग आए तो एक साथ दो लाख लोगों को सिर्फ शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) में नौकरी दी. आगे उन्होंने बीजेपी को डस्टबिन कहते हुए कहा कि सभी दलों के कचरा को इकट्ठा कर रहे हैं.


'मेडल जीतने वालों को नौकरी देने का प्रावधान बनाया गया'


विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने इन्होंने स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई. इसमें खेल कर मेडल जीतने वालों को नौकरी देने का प्रावधान बनाया गया है. इसमें खेल का मेडल जीतने वालों को नौकरी देने की बात कही गई है. कला संस्कृति विभाग और खेल विभाग के मंत्री रहे जितेंद्र राय और उन्होंने श्रेष्ठ कलाकारों को भी नौकरी देने की व्यवस्था बनाई है.


बिहार के विकास के लिए हम काम करेंगे- तेजस्वी यादव


आगे पूर्व डिप्टी सीएम ने समर्थकों कहा कि तीन मार्च को सब लोग पटना आए. लालू प्रसाद यादव के द्वारा आप सभी को बुलाया गया है. आगे की रणनीति पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको और कुछ नहीं बस आप लोगों का साथ और बिहार के विकास के लिए हम काम करना है. बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन पूर्व खेल मंत्री जितेंद्र राय के द्वारा किया गया था. इस दौरान तेजस्वी यादव मढ़ौरा में 40 मिनट मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया.


ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: विधानसभा में तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर क्या बोले जीतन राम मांझी? राजनीतिक समझ पर उठाया सवाल