पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दिल्ली रवाना होने से पहले मंगलवार को जाति आधारित गणना (Caste Based Census) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हो रही सुनवाई पर इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साफ यह नजर आ रहा है. अब बचा क्या है. पहले छुप-छुपकर आता था, अब सब कुछ सामने से आ गया है. अब विरोध सामने से हो रहा है. हम लोग जो बात पहले कहते थे वह बात सामने आ गई है. वहीं, कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने बिहार की तुलना पाकिस्तान से किया है, ऐसे में उप मुख्यमंत्री ने कहा बगल में यूपी चले जाएं और जाकर देख ले कि क्या हो रहा है. वहां उस पर हमको कुछ नहीं कहना.
हम लोग अपना काम कर रहे हैं- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग अपना काम कर रहे हैं. लोगों का काम विरोध करना है. सबको पता है कथनी, कहानी, बयानबाजी अब चलने वाला नहीं है. 24 को लेकर लोग डरे हुए हैं. कुछ न कुछ तो बोलेंगे. वहीं, चंद्रयान की लैंडिंग को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसरो को धन्यवाद दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कल एक बार सफल लैंडिंग हो जाए तो काफी बेहतर रहेगा.
सुप्रीम कोर्ट में हुई थी सुनवाई
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को जातिगत सर्वेक्षण की अनुमति देने के पटना हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान बड़ी टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से सोमवार को कहा कि वह इस प्रक्रिया पर तब तक रोक नहीं लगाएगा जब तक कि वे (याचिकाकर्ता) इसके खिलाफ प्रथम दृष्टया ठोस आधार नहीं देते. शीर्ष अदालत ने केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को इस मुद्दे पर सात दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने की भी अनुमति दी, क्योंकि उन्होंने कहा था कि सर्वेक्षण के कुछ परिणाम हो सकते हैं. मेहता ने कहा कि हम इस तरफ या उस तरफ नहीं हैं, लेकिन इस कवायद के कुछ परिणाम हो सकते हैं और इसलिए हम अपना जवाब दाखिल करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: Lalu Prasad Yadav: पिता पर आई बात तो सुशील मोदी को क्या-क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य? कहा- 'इसे बिहार से...'