पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू परिवार (Lalu Yadav) के यहां ईडी की छापेमारी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इसको लेकर बिहार में खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. बीजेपी (BJP) इस मुद्दे पर महागठबंधन सरकार पर सवाल उठा रही है. वहीं, इस मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को कहा कि ये जानकारी दी जा रही है कि मेरे यहां ईडी की छापेमारी में खजाना मिला है. इस क्रोनोलोजी को समझना होगा कि जिस दिन सरकार बनी थी उस दिन भी छापेमारी चल रही थी, क्या मिला? यह बताया जाए. ईडी (ED) को ठेंगा मिला है. अभी खबर चलाएंगे बहुत कुछ मिला. शेर जैसा दहाड़ेंगे और दस दिन बार म्याऊं हो जाएंगे.


'हम लोग डरने और झुकने वाले नहीं हैं'


तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी बहनों के यहां छापेमारी हुई जो राजनीति में भी नहीं है. मेरी कई बहनों की शादी इस मामले के बाद हुई. उनके घर भी छापेमारी की गई. यूज्ड ज्वेलरी की फोटो खींच कर ईडी लगा रही है और दिखा रही है कि लालू परिवार के यहां से मिला है. घर में जब सब देख लिया तब ईडी के अधिकारी ने कहा कि हमें बैठने के लिए कहा गया है ऊपर से फोन आएगा तो चले जाएंगे. हम लोग डरने और झुकने वाले नहीं हैं. राजनीतिक जमीन और जमीर मेरे पास है.



इन सब छापे के डायरेक्टर  गृह मंत्री हैं- तेजस्वी यादव


डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मेरी पत्नी का आखिरी महीना चल रहा है. डिलीवरी होनी है. इसमें भी परेशान किया जा रहा है. इन सब छापे के डायरेक्टर गृह मंत्री अमित शाह हैं. अब तो अमित शाह को इनके डायरेक्टर को बदल देना चाहिए. बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. बीजेपी को पता चल गया है कि आरजेडी से लड़ने की उनकी औकात नहीं है.


ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session: विधानसभा में फिर उठा तमिलनाडु का मामला, माफी मांगने के सवाल पर भड़के विजय कुमार सिन्हा