Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी पर हमलवार हैं. वहीं, चुनावी सभा में दिए गए उनके एक बयान की काफी चर्चा हो रही है. इसको लेकर 'एक्स' पर उन्होंने बुधवार को वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में वो नौकरी के मुद्दे पर नए अंदाज में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट'. साथ ही इस चुनाव में बीजेपी के साफ होने की भविष्यवाणी खास अंदाज में कर दी. 


तेजस्वी यादव ने एक्स पर साधा निशाना 


तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि 'माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट. महिलाओं को एक लाख ₹ मिलेगा खटाखट खटाखट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट. 'इंडिया' गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक.'






बिहार में है कांटे की टक्कर


बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में बिहार पर पूरे देश की नजर है. इसको लेकर यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन के बीच सभी सीटों पर कांटे की टक्कर है. एनडीए और 'इंडिया' के नेता पूरी ताकत झोंके हुए हैं. पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी पर हमलावर हैं. कई मुद्दों को लेकर लगातार घेर रहे हैं. चुनावी सभा में नौकरी के मुद्दा को खूब उठा रहे हैं और इसको लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, एक चुनावी सभा में तेजस्वी यादव के खास अंदाज में दिए गए बयान की काफी चर्चा हो रही है.


ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: सारण गोलीकांड पर जीतन राम मांझी ने इशारों-इशारों में रोहिणी आचार्य को लपेटा, पवन सिंह का लिया नाम